रांची हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का हुआ उद्घाटन , जाने रूट चार्ट ,टाइमटेबल और किराया
रांची हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का हुआ उद्घाटन , जाने रूट चार्ट ,टाइमटेबल और किराया

बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन किया था। यह ट्रेन रांची से मुरी, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, घाटशिला होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। चेन्नई कोच फैक्टरी से इस ट्रेन के लिए आठ रैक भी दक्षिण पूर्व रेलवे को आवंटित कर दिए गए थे। साथ ही बता दें की दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय की ओर से ट्रेन का रूट भी निर्धारित कर दिया गया है।
जाने ट्रेन की टाइमिंग और रूट
रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस रांची स्टेशन से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी।वहीं दूसरी तरफ यह ट्रेन हावड़ा से दोपहर 4 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और रात 10 बजकर 50 मिनट पर रांची पहुंचेगी।
ट्रेन का स्टॉपेज की बात करे तो यह ट्रेन मुरी, घाटशिला , पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर में रुकेगी । बता दें की यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसके रख-रखाव की जिम्मेवारी रांची रेल मंडल की होगी।
वहीं अगर किराए की बात करे तो रांची से हावड़ा का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2045 रुपए और भोजन के साथ 2200 रुपए, जबकि नॉन एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1030 रुपए और भोजन के साथ 1155 रुपए तय किया गया है।
देश के इन रूट पर वंदे भारत ट्रेन की मिली है सौगात
नई वंदे भारत रेलगाड़ियां उदयपुर-जयपुर, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई, हैदराबाद-बेंगलुरु, विजयवाड़ा-चेन्नई, पटना-हावड़ा, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, रांची-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच चलेंगी। रेलवे की ओर से बयान में कहा गया है कि ये ट्रेन देश भर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं। वंदे भारत ट्रेन अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज गति वाली ट्रेन होंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बच सकेगा साथ ही सुविधाओं से भी लैस होंगी ।