आज मैदान पर कचरे से बने ग्रीन जर्सी पहनकर उतरेगी RCB की टीम
आज मैदान पर कचरे से बने ग्रीन जर्सी पहनकर उतरेगी RCB की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी । आरसीबी के क्रिकेटर रविवार के ब्लॉकबस्टर मैच के लिए रीसाइकल की हुई हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे. ये जर्सी स्टेडियमों से एकत्रित कचरे का उपयोग करके बनाई गई हैं.
आरसीबी के सीजन के सलामी बल्लेबाज ने स्टेडियम में 19488 पानी की बोतलों के साथ 9047.6 किलोग्राम कचरा उत्पन्न किया था. ऐसा अनुमान लगाया है की प्रत्येक मैच के बाद स्टेडियम से औसतन 8 टन सूखा कचरा, खाने का कचरा और अन्य रिसाइकिल योग्य कचरा उत्पन्न होता है. अपशिष्ट पृथक्करण प्रणाली के कार्यान्वयन से सूखे, भोजन और गैर-पुनर्चक्रण योग्य कचरे का संग्रह और पृथक्करण संभव हुआ है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम साल 2011 से आईपीएल में हार साल ग्रीन जर्सी में इसलिए नजर आती है ताकि वो पूरी दुनिया को पर्यावरण को सुरक्षित करने का महत्त्व बता सके और साथ ही रिसाइकिल करने को लेकर जागरूकता फैला सके. ज़ाहिर सी बात है कि अगर हम पर्यावरण की देखभाल करेंगे तो पर्यावरण हमारी भी देखभाल करेगा.
लेकिन अगर हम अपने इन्वायरमेंट को लेकर लापरवाही करते रहे तो आने वाले समय में मनुष्य के पास सांस लेने तक के लिए साफ़ हवा नहीं होगी, वहीं जब दुनिया में हरियाली नहीं रहेगी तो ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ेगी और तापमान में लगातार इज़ाफ़ा देखने को मिलेगा.
ऐसा रहा है अभी तक का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी 10 बार ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी है. इस दौरान टीम को 2 मुकाबलों में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है. पिछले चार साल में ग्रीन जर्सी में आरसीबी टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है. आईपीएल 2011 में आरसीबी पहली बार ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी थी. 2011 से 2020 तक आरसीबी हर सीजन ग्रीन जर्सी में एक मैच खेलने उतरी रही है ।