तकनीक

Realme GT Neo 5: दुनिया का पहला 240W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन ,30 सेकंड चार्ज कर के 2 घंटे दबा कर चलाएं

Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 को लॉन्च कर दिया है अगर हम इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात के बारे में बात करे तो यह फोन दुनिया का पहला 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन है ,

रियलमी का यह नया स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध सबसे फास्ट चार्जिंग वाला फोन है। GT Neo 5 को 150W फास्ट चार्जिंग वेरियंट के साथ भी उपलब्ध कराया गया है। 150W चार्जिंग वेरियंट थोड़ी सी बड़ी बैटरी के साथ आता है।

Realme GT Neo 5

Realme GT Neo 5 अन्य डिटेल्स

फोन में 4600mAh 10C अल्ट्रा-थिन इलेक्ट्रोड बैटरी दी जाएगी। यह पहला स्मार्टफोन होगा जो 200W या उससे ज्यादा चार्जिंग पॉवर के साथ आएगा। बैटरी लम्बे समाय तक चले इसके लिए यह TÜV Rheinland से सर्टिफाइड है। यह 1600 चार्जिंग साइकल के बाद 80% बैटरी कैपेसिटी देगा जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का डबल है।
सर्टिफिकेशन में सुरक्षित चार्जिंग सिस्टम सुनिश्चित करने के लिए 60 लेयर्स का सेफ्टी प्रोटेक्शन दिया है।

रियलमी जीटी नियो 5 स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस MediaTek Dimensity 8100
डिस्प्ले 6.7 inches (17.01 cm)
स्टोरेज 256 GB
कैमरा 50 MP + 8 MP + 2 MP
बैटरी 5000 mAh
भारत में कीमत 30492
रैम 8 GB 

Realme GT Neo 5 Price

Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लैक और पर्पल कलर में आता है। 240W सपोर्ट वाले 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 42,600 रुपये) है।

रियलमी के इस फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन में रियर पर RGB LED लाइट दी गई है जो नोटिफिकेशन लाइट के तौर पर काम करता है और अलग-अलग ऐप के लिए इसे कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button