झारखंड की खबरे

पांचवीं सोमवारी में देवघर में रिकॉर्ड तोड़ 33 लाख श्रद्धालु पहुंचे 3 करोड़ से अधिक का हुआ मुनाफा !

पांचवीं सोमवारी में देवघर में रिकॉर्ड तोड़ 33 लाख श्रद्धालु पहुंचे 3 करोड़ से अधिक का हुआ मुनाफा !

देवघर जिला प्रशासन ने श्रावण मास का अब तक का आंकड़ा जारी कर दिया है मीडिया सेंटर मे देवघर डीसी विशाल सागर और देवघर एसपी अजीत पीटर ने 7 जुलाई तक का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि अब तक बाबा मन्दिर मे दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 33 लाख 87 हजार 156 बताया गया l

 

डीसी विशाल सागर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस श्रावण मास में 2 महीने तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस किया जा रहा है इसके अलावा महिला सशक्तिकरण को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है मंदिर की आय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक श्रावण मास में जिला प्रशासन को 3 करोड़ 73 लाख 45728 रुपए की आमदनी हुई है l

 

 

 

4 जुलाई से 7 अगस्त तक मेला के दौरान 33 लाख 88 हजार कांवरियों ने बाबा का दर्शन किया विशाल सागर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बीते लगभग 35 दिनों के श्रावणी मेला का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान मौके पर डीसी ने बीते 4 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

 

 

 

जिसमें कांवरियों के जलार्पण की संख्या,मन्दिर सहित अन्य मद से राजस्व की आमद और सरकार के द्वारा की गई ब्यवस्थाओं से कितने लोगों ने लाभ उठाया आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। 4 जुलाई से 7 अगस्त तक कुल 33 लाख 87 हजार 845 श्रद्धालुओ ने जलार्पण और दर्शन किया है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रतिनियुक्ति 635 मजिस्ट्रेट, पुलिस बल 9729, एडीआएफ 50 और 4 सीआरपीएफ कम्पनी की तैनाती की गई है।अस्थाई थाना मेला क्षेत्र में21, टीओपी 11 है, 73 जगह पुलिस आवासन,कार्यरत चिकित्सक 80,पैरा मेडिकल 247,नर्स 120,35 एम्बुलेंस का इस्तेमाल,बाईक एम्बुलेंस 3, ई रिक्शा एम्बुलेंस 2 मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की स्वास्थ व्यवस्था में लगाया गया है। वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 31 सूचना केंद्र बनवाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button