संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर , निशिकांत दूबे ने कहा कांग्रेस के साथ हेमंत सरकार भी है इसकी जिम्मेदार
संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर , निशिकांत दूबे ने कहा कांग्रेस के साथ हेमंत सरकार भी है इसकी जिम्मेदार

झारखंड में लगातार घुसपैठियों की बात सामने आ रही है और इसको लेकर बीजेपी लगातार झारखंड सरकार को घेरते नजर आती है
एक बार फिर झारखण्ड के गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ0 निशिकांत दुबे ने संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए कांग्रेस के साथ राज्य की हेमंत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी सांसद डॉ0 निशिकांत दुबे ने कहा कि संताल परगना में आदिवासियों का मतांतर हो रहा है। आदिवासियों की लगातार जनसंख्या घट रही है। कहा कि गुरुवार को गिरिडीह दौरे के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी यह मुद्दा उठाया। संताल परगना के 5 से 6 जिले बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए आरामगाह बन गया है और अगर हमारी सरकार बनी तो असम की तरह यहाँ से भी बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ने का काम शुरू होगा।
वहीं शुक्रवार को साल 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान देवघर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी एमएलए की विशेष अदालत से रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद श्री दुबे ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों को काफी मजबूती के साथ सुरक्षा बढ़ायी है। केंद्र सरकार की एजेंसी लगातर राज्य सरकार के ऊपर दवाब बना रही है। कई जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी भी हो रही है।
उन्होंने ये भी कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये डिजिटल इकोनॉमी को खत्म करते जा रहे है। कांग्रेस ने Two nation theory के आधार पर 1947 में देश का बंटवारा कर दिया और आज ग्रेटर पाकिस्तान और ग्रेटर बांग्लादेश बनाने का जो नारा है उसमें कांग्रेस के साथ मिलकर हेमंत सरकार बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने में मदद कर रही है।