लगने जा रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण भूलकर ना करें ये गलतियां
लगने जा रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण भूलकर ना करें ये गलतियां

साल का पहला चंद्रग्रहण शुक्रवार , 5 मई 2023 को लगने जा रहा है ।
चंद्रग्रहण तब लगता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है , इस बार का चंद्रग्रहण तो और ज्यादा खास है क्योंकि इस बार चंद्रग्रहण तुला राशि में लगने जा रहा है ।
हम आपको ये भी बता दे की इस बार वाला चंद्रग्रहण इसीलिए भी खास है क्योंकि 139 वर्ष बाद बुद्ध पूर्णिमा में लगने वाला है ।
अगर हम धार्मिक नजरिए से देखें तो ग्रहण को अशुभ माना जाता है , 5 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण एक उपच्छाया चंद्रग्रहण होगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा , इसीलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा ।
इस बार का चंद्रग्रहण मध्य एशिया , यूरोप , ऑस्ट्रेलिया , अटलांटिक , हिंद महासागर, जैसे जगहों पर दिखाई देगा ।
अगर हम भारतीय समय से बात करें तो चंद्रग्रहण इन जगहों पर 8 बज कर 44 मिनट से लेकर करीब 1 बजे रात तक रहेगा ।