नए संसद भवन को RJD ने बोला ताबूत, लोगों की मिल रही प्रतिक्रिया
नए संसद भवन को RJD ने बोला ताबूत, लोगों की मिल रही प्रतिक्रिया

नए संसद भवन को RJD ने बोला ताबूत, लोगों की मिल रही प्रतिक्रिया
TEAM_JILLATOP : भारत का नया संसद भवन बन कर तैयार है l रविवार को प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे l लेकिन नया बना भारत का संसद भवन अपने बनने के पहके से हीं विवादों में घिरा हुआ रहा है
RJD ने बोला ताबूत
रविवार को बिहार की सरकार में शामिल राजद ने एक ट्वीट किया जिसमे नए बने संसद भवन को राजद की तरफ से ताबूत बताया गया l अब ये ताबूत का अर्थ किस संदर्भ में था इसका राजद के ट्वीट में कोई जिक्र नहीं है l बताते चलें की नए संसद भवन के बनने और उद्घाटन को लेकर देश भर की तमाम विपक्षी पार्टियों ने विरोध जाहिर किया है l विपक्ष का कहना है की नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री क्यों कर रहे हैँ l उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए l मोदी सरकार संविधान का अपमान कर रही है l
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
RJD के ट्वीट के बाद से ट्विटर पर लोग दो पक्षो में बंट गए हैँ l लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है l
एक यूजर का RJD के ट्वीट पर कहना है की
” प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत नफ़रत और एक खास समुदाय का वोट बटोरने के लिए ख़ुश रखने की विविसता ने आपको अंधा कर दिया है ”
एक और यूजर लिखते हैँ की
” जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी ” और इस ट्वीट के साथ संसद भवन की तुलना मंदिर से की गयी है l आकर को दर्शाते हुए यूजर ने एक फोटो भी साझा किया है l
एक अन्य यूजर ने बताया की उद्घाटन 28 / 5 / 23 को हो रहा है और अगर इनको एकसाथ जोड़ा जाये तो उक्त योग 56 आता है l
विरोध के राजनीतिक मायने क्या हैँ
देश की सरकार और विपक्ष के बिच अगर किसी चीज को लेकर हंगामा ना हो तो ये अजीब लगता है l शायद हीं ऐसा कभी हुआ हो की सरकार और विपक्ष कभी किसी मुद्दे पर साथ आये हों l संसद भवन विरोध के पीछे सेंगोल भी एक बड़ा मुद्दा है l जिसके पीछे का कारण सत्ता हस्तानतरण है l कोंग्रेस का कहना है की मोदी सरकार सेंगोल के नाम की राजनीती कर के तमिलनाडु चुनाव में फायदा उठाना चाहती है l हालांकि जानकारों की माने तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है ज़ब संसद भवन या इससे जुडी किसी इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया हो l