झारखंड की खबरे

सौरभ प्रकरण : पुलिस नें एक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल .. मुख्य दोनों आरोपी अब भी फरार

TEAM_JILLATOP : एक 24 साल का लड़का जो महागामा में कोचिंग पढ़ता था उसके साथ एक दिन पहले मारपीट होती है और बाद में उसके शव को उसी के गाँव में उसी के घर के पास मौजूद एक कुएँ में पाया जाता है l

अब इस केस में एक नया मोड आया है l महागामा पुलिस नें सीसीटीवी फूटेज के आधार पर तस्वीर में सौरभ के साथ मारपीट करते एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है l सबसे पहले जिस दिन सौरभ का शव उसके बेलटिकरी स्थित आवास के समीप एक कुएँ से पाया गया था, उसी दिन परिजनों नें सौरभ की हत्या की आशंका जतायी थी l परिजनों के आरोप के बाद महागामा थाना नें बेलटिकरी निवासी श्रवण मंडल और गाँधीनगर निवासी प्रभास सिंह पर नामजद FIR किया था l तकरीबन एक हफ्ते बाद आज ज़ब परिजनों और पुलिस के हाथ सीसीटीवी फूटेज लगा तब जाकर परिजनों नें गाँधी नगर निवासी विभूति रंजन को उनके घर से गिरफ़्तार किया l गिरफ्तार करने के बाद उन्हें तकरीबन 2 बजे तक थाने में बिठा कर पुलिस नें पूछताछ की l fir सवाल जवाब के सिलसिले के बाद उन्हें गोड्डा न्यायलय में पेश किया गया.. और अब उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयीं है l

 

jillatop news

jillatop news

आरोपी नें क्या कहा

इस पुरे आरोप पर जिस व्यक्ती को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेजा है उसने कहा की वो सिर्फ अपने घर से बाहर शोर शराबा सुन कर आया था l ज़ब मारपीट होने लगी तब वो बीच बचाव कर रहा था l उसने सौरभ के साथ मार पीट नहीं की है l

jillatop news

क्या कहते हैँ थाना प्रभारी

महागामा थाना प्रभारी मुकेश सिंह नें इसलिए पुरे मामले पर कहा है की हमारी पूरी टीम दिन रात छापेमारी में लगी हुई है l स्पेशल यूनिट को आरोपियों के पीछे लगाया गया है l पीड़ित परिवार को नियमसंगत जो भी न्याय दिलवाना होगा हम सब उसमे लगे हुए हैँ l जल्द हीं मामले का उदभेदन भी किया जायेगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button