30000 की सैलरी वाली महिला इंजीनियर के घर से करोड़ों की संपति देख जांच एजेंसी के उड़े होश ,जाने कौन है ये महिला ?
30000 की सैलरी वाली महिला इंजीनियर के घर से करोड़ों की संपति देख जांच एजेंसी के उड़े होश ,जाने कौन है ये महिला ?

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जब असिस्टेंट इंजीनियर के घर छापेमारी करने लोकायुक्त की टीम पहुंची तो वो घर की स्थिति देख कर दंग रह गए , दरअसल 30 हजार तनख्वों की नौकरी करने वाली हेमा मीणा का रहन सहन अरबपतियों से कम नही था।
क्या क्या मिले है उनके घर से
जब लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की तो उनके घर से 20 फोर व्हीलर , 30 लाख रुपए की टीवी समेत करोड़ों रुपए के समान जब्त हुए है , वही दूसरी ओर भोपाल के बिलखिरिया में उसके आवास में छापे के बाद 100 देसी विदेशी नसल के कुत्ते मिले साथ साथ इनको रोटी खिलाने की ढाई लाख की मशीन भी लगी हुई है , आलीशान गाड़ियों के साथ डंपर ट्रैक्टर भी शामिल थे । वहीं कर्मचारियों से बातचीत करने के लिए वॉकी टॉकी का इस्तेमाल किया जाता था , 20 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर बने बंगले को अनुमानित लागत करोड़ों में बताई जा रही है।
बता दें की हेमा मीणा के भोपाल रायसेन और विदिशा के कई गांवों में जमीन के दस्तावेज मिले है
कौन है हेमा मीणा ?
रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली हेमा मीणा के पिता छोटे किसान है उनके पास थोड़ी बहुत जमीन थी इसी में खेती कर वो अपनी बेटी को पढ़ा लिखा कर इंजीनियर बनाया । इंजीनियर बनने के बाद हेमा परिवार के लिए लक्ष्मी बन गई जिसने धन बरसाना शुरू कर दिया , बताते चलें की उसने कई एकड़ जमीन पिता के नाम पर खरीदी है ।
छापेमारी के बाद इंजीजियर हेमा मीणा को किया गया बर्खास्त
लोकायुक्त की छापेमारी के बाद इंजीनियर हेमा मीणा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया , पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन IPS कैलाश मकवाना ने इस संबंध में विभाग के एमडी उपेंद्र जैन को तत्काल हेमा मीणा को हटाने निर्देश जारी किया और फिर उसे नौकरी से हटा दिया गया। केन्द्रीय जांच एजेंसी के रडार पर आई हेमा मीणा के खिलाफ आयकर विभाग भी भ्रष्टाचार की जांच करेगा। आयकर विभाग ने लोकायुक्त को पत्र लिखकर हेमा के बारे में जानकारी मांगी है। ब्रीफ नोट के आधार पर आयकर विभाग मीणा के पांच सालों के टैक्स असेसमेंट भी करेगा।