सीमा हैदर वापस जाओ जैसे नारों से रामगढ़ का सड़क गूंज उठा । महिलाओं ने एसडीओ ऑफिस पर किया प्रदर्शन मार्च ,
सीमा हैदर वापस जाओ जैसे नारों से रामगढ़ का सड़क गूंज उठा । महिलाओं ने एसडीओ ऑफिस पर किया प्रदर्शन मार्च

सीमा हैदर वापस जाओ जैसे नारों से रामगढ़ का सड़क गूंज उठा, महिला जनाधिकार मंच के बैनर तले महिलाओं ने एसडीओ ऑफिस पर किया प्रदर्शन मार्च, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन।
रामगढ़ जिले में आज पाकिस्तानी मुल्क की सीमा हैदर को लेकर सड़क पर महिलाओं का जन आक्रोश देखने को मिला। आक्रोशित महिलाएं महिला जन अधिकार मंच के बैनर तले सड़क मार्च करते हुए अनुमंडल कार्यालय तक पहुंची। इसी क्रम में सीमा हैदर के खिलाफ प्रदर्शकारी महिलाएं जमकर नारे लगाई, सीमा हैदर वापस जाओ वापस जाओ। इसे लेकर महिलाओं ने रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन को एक ज्ञापन भी सौंपा।
दरअसल पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर भारतीय मूल के एक शख्स सचिन के साथ शादी कर ली और अपने पूर्व के चार बच्चों के साथ हिंदुस्तान आ गई। इस खबर को सोशल मीडिया में देखने के बाद रामगढ़ की महिलाओं का गुस्सा फटा और वे विरोध प्रदर्शन करने लगी। इसे लेकर महिला जनाधिकार मंच की प्रमुख मधु गुप्ता ने बताया कि भारत की सुरक्षा एक रक जन की जिम्मेवारी है, भारत के सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है कि चार बच्चों के साथ पाकिस्तान मूल की सीमा हैदर भारत कैसे आई, हो सकता है पाकिस्तान की कोई चाल हो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, देश के सुरक्षा की दृष्टि से सीमा हैदर को वापस भेजा जाए इसके लिए भारत सरकार जिम्मेवार है ।
पूरे मामले में जिले के अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने बताया कि सीमा हैदर से संबंधित महिलाओं के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है और जब तक इसमें कोई प्रमाण नहीं मिलते हैं तब तक कुछ भी करवाई करना मुश्किल है ।