शुभमन गिल के आंधी में उड़ा मुंबई , दूसरी बार गुजरात पहुंचा फाइनल , चेन्नई से होगा सामना
शुभमन गिल के आंधी में उड़ा मुंबई , दूसरी बार गुजरात पहुंचा फाइनल , चेन्नई से होगा सामना

शुभमन गिल ने फिर धो डाला , हम बात कर रहे है गुजरात टाइटंस के ओपनर के बारे में जिन्होंने IPL2023 में एक और सेंचुरी मार दी है. उन्होंने अपने पसंदीदा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के बोलर्स को जमकर धुना. दो हफ्ते पहले गिल ने इसी मैदान पर अपनी पहली IPL सेंचुरी मारी थी.
बता दें की गिल ने IPL2023 के दूसरे क्वॉलिफायर में इस सीजन की अपनी तीसरी सेंचुरी मार दी है उन्होंने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने ये कारनामा किया. और इस सेंचुरी के साथ ही उन्होंने विराट कोहली के एक कमाल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
गिल ने इस सीजन से पहले टेस्ट, T20 में सेंचुरी और वनडे में डबल सेंचुरी मारी थी. वह बेहतरीन फॉर्म में थे. और इसी फॉर्म के चलते उन्हें इंडियन क्रिकेट का प्रिंस बताया जा रहा था. और गिल की ये फॉर्म IPL2023 में भी जारी रही. उन्होंने, शुक्रवार 26 मई को मुंबई के खिलाफ़ सिर्फ़ 60 गेंदों में 129 रन ठोक डाले
इस सीजन अहमदाबाद में 500 से ज्यादा रन बना चुके गिल ने सिर्फ़ 49 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली , उनकी बैटिंग के चलते ही गुजरात वालों ने 15वें ओवर में 150 का आंकड़ा छू लिया. अब गिल एक सीजन में दो या इससे ज्यादा शतक लगाने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय बन गए हैं.साथ ही वह एक सीजन में 800 का आंकड़ा पार करने वाले भी दूसरे इंडियन बैटर हैं. इस मामले में वह सिर्फ़ विराट कोहली से पीछे हैं. कोहली ने IPL2016 में चार सेंचुरी जड़ते हुए 973 रन बनाए थे. ओवरऑल की बात करें तो गिल अभी इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. जॉस बटलर ने IPL2022 में 863 रन बनाए थे.
शुभमन गिल के नाम अब IPL प्ले-ऑफ का सबसे बड़ा स्कोर भी हो गया है. उन्होंने विरेंदर सहवाग के 122 रन को पीछे छोड़ा.
इस सेंचुरी के साथ ही गिल ऑरेंज कैप की रेस में भी काफी आगे निकल गए हैं. इस पारी से पहले उन्हें फाफ डु प्लेसी से आगे जाने के लिए सिर्फ नौ रन की जरूरत थी. डु प्लेसी ने इस सीजन 730 रन बनाए थे.