झारखंड की खबरेदेश दुनिया

पांच करोड़ कैश लू*ट में छह गिर*फ्ता*र, 3.24 करोड़ बरा*मद

पांच करोड़ कैश लू*ट में छह गिर*फ्ता*र, 3.24 करोड़ बरा*मद

गिरिडीह:- गिरिडीह जिले के जमुआ थाना इलाके के बाटी में 21 जून को पांच करोड़ कैश लूट कांड मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं लूटी गई राशि में से 3 करोड़ 24 लाख 15 हजार रुपया बरामद कर लिया गया है साथ ही इस बात की जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने शुक्रवार की शाम को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 21 जून की रात को जिले के जमुआ थाना इलाके के बाटी एक क्रेटा वाहन को रोककर स्कॉर्पियो और एक एक्सयूवी पर सवार अपराधियों ने वाहन के विशेष सेफ में रखे पांच करोड़ रुपया को लूट लिया था. इस रकम को पटना के डीवाई कंपनी से कोलकाता ले जाया जा रहा था. इस मामले को लेकर क्रेटा चालक गुजरात के पाटन निवासी मयूर सिंह जडेजा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं इस कांड के उदभेदन के लिये एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, नौशाद आलम एवं मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में 38 पुलिसकर्मी को शामिल किया गया. 15 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद इस कांड का उदभेदन किया गया. इस मामले के जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें धनबाद के गोविन्दपुर निवासी राजेश सिंह, मो करीम अंसारी, बिनोद विश्वकर्मा, शाहजाद आलम, हजारीबाग के बरही के रहनेवाले रंजीत कुमार और चतरा के ईटखोरी निवासी अजीत कुमार सिंह शामिल हैं.

 

 

इधर बताया जाता है कि जिन रिकवरी एजेंट ने 21 जून को पटना से कोलकाता चली क्रेटा कार से पांच करोड़ रुपया लूट था. उसी क्रेटा कार को डेढ़ माह पूर्व भी हजारीबाग के बरही में इन्हीं लोगों ने पकड़ा था. इस दौरान इन अपराधियों ने कार में जीपीएस लगा दिया था. बाद में इसी जीपीएस के सहारे कार को ट्रेक कर पांच करोड़ लूट लिए थे.

 

एसपी ने बताया कि पांच करोड़ जैसी भारी रकम को कैश क्यूं ले जाया जा रहा था इसके लिए आयकर विभाग को सूचित किया गया है. आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रही है

 

 

गुजरात के पाटन जिला अंतर्गत सांतलपुर निवासी मयूर सिंह जडेजा ने एफआइआर दर्ज करवायी थी. जमुआ थाना कांड संख्या 256/23 में गुजरात निवासी मयूर सिंह ने बताया कि पटना के डीवाई कम्पनी से पांच करोड़ रुपया क्रेटा कार के अंदर बने एक बॉक्स में रख दिया गया. 20 जून की शाम 8-9 बजे के बीच कोलकाता के लिए वह निकल गया. 21 जून की रात लगभग 1:30 बजे वे लोग गिरिडीह जिले के जमुआ थाना इलाके के टीकामगहा पहुंचे और यहां पेट्रोल पंप में तेल भरवाया. यहां से अभी आगे बढे थे कि ओवरटेक कर एक स्कार्पियो ने उसकी गाड़ी को रुकवाया. उन्हें कब्जे में ले लिया. मारपीट कर उसे व क्रेटा कार में बैठे उसके सहकर्मी को स्कार्पियो वाहन पर बैठा लिया गया. बाद में दोनों का मोबाइल छिनकर स्कार्पियो को कच्ची रास्ता में ले गया, थोड़ी देर बाद अपराधियों ने उन्हें स्कार्पियो से भी उतार दिया और अपराधी वाहन लेकर चले गए. इसके बाद दोनों पैदल ही भटकते – भटकते सुबह पांच बजे पक्की सड़क पर पहुंचे. यहां पर एक होटल के पास उन्हें अपना वाहन क्रेटा दिखा. जब वह अपने साथी के साथ वाहन के समीप पहुंचा तो देखा कि गाड़ी के अंदर बना बॉक्स टूटा हुआ है और पांच करोड़ गायब है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button