काटा सांप ने और जहर अंधविश्वास का फैला अंधविश्वास के दीपक को जलाने में बुझ गया श्याम सुंदर के घर का चिराग ।
काटा सांप ने और जहर अंधविश्वास का फैला अंधविश्वास के दीपक को जलाने में बुझ गया श्याम सुंदर के घर का चिराग ।

काटा सांप ने और जहर अंधविश्वास का फैला
अंधविश्वास के दीपक को जलाने में बुझ गया श्याम सुंदर के घर का चिराग ।
खबर बसंतराय की है जहां आज भी गांव वाले अंधविश्वास पर आप रखते हैं । बसंतराय प्रखंड के बेलडीहा पंचायत गांव विष्णु दास की खबर है। जहां एक ही परिवार के बाप बेटे को सांप काटने से 6 साल के पुत्र की मौके पर मौत हो गई। हालांकि पिता का तो उपचार चल रहा है उसी में परिजनों ने बताया कि झाड़ फूंक को कराने गांव बेलडीहा ले गए। स्थिति में सुधार न आने की वजह से देर रात ही उनको अस्पताल में भर्ती किया गया जहां अस्पताल में ही 6 साल के पुत्र मिथुन यादव की मौके पर मौत हो जाती है। जबकि एनटीपीसी कहलगांव में पिता श्याम सुंदर यादव का इलाज जारी है, मिली जानकारी के मुताबिक श्याम सुंदर यादव 32 वर्षीय पत्नी और अपने बेटे के साथ छत पर सोया था। आधी रात 12:00 बजे लगभग पिता और पुत्र को जहरीले सांप ने काटा पता चलने पर की सांप ने काटा है। झाड़ फूंक के लिए वह गांव में गए।
क्षण भर की राहत मिलने के बाद भी वापस अपने घर को आ गए। कुछ ही देर में हालत इतनी बिगड़ी और बेहोशी की स्थिति में दोनों को कहलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पहुंचते ही पुत्र को मृत घोषित किया गया और उनके पिता का उपचार जारी था। खबर सुनते ही आसपास भीड़ उमड़ पड़ी गांव में इस बुरी खबर के घटना का प्रभाव जोरों से फैला हुआ था।
मौके पर बसंतराय थाना पुलिस पहुंचकर 6 साल के बच्चे की पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल में भेज दिया।
सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद जिला परिषद सदस्य ऐहतेशा मुलहक तथा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुल्तान पहुंचे और परिजनों को हिम्मत रखने की और संभवत मदद की भरोसा दी
जानिए सांप के काटने पर डॉक्टरों की क्या है सलाह –
डॉक्टर का मानना है सांप के काटते ही सबसे पहले जिस जगह पर सांप ने काटा है । उसे जगह को कसकर कपड़ा से बढ़ने के बाद तुरंत ही बिना किसी देरी किए अपने निजी नजदीक अस्पताल में भर्ती कारण और यह झाड़ फूंक के अंधविश्वास में ना रखें धैर्य रखते हुए अपने बुद्धि से कम लें इसी में हमारी आपकी और हम सब की भलाई है
अच्छी जीवन स्वस्थ जीवन जय हिंद