देश दुनियास्वस्थ्य

सोशल मीडिया वाले उपचार लोगों को बना रहे हैं तेजी से बीमार! WHO की सुने

सोशल मीडिया वाले उपचार लोगों को बना रहे हैं तेजी से बीमार! WHO की सुने

सोशल मीडिया वाले उपचार लोगों को बना रहे हैं तेजी से बीमार!

कुछ ऐसे उपचार जो आप प्रतिदिन दिन करते आ रहे हैं तो हो जाइए सावधान, जैसे मुंहासे पर कोलगेट और जल जाने पर मक्खन और बर्फ का उपयोग करना।
आजकल के लोगों का मानना है स्वास्थ्य का खजाना रसोई है, हालांकि कुछ बीमारी में घर के उपचार कारगर भी हैं, पर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं जब तक पूरी जानकारी ना हो हर के उपचार बड़ी से बड़ी बीमारी पैदा कर सकती है। जिसकी चेतावनी WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन यह चेतावनी लगातार दे रहे हैं कि घरेलू नुस्खे जो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । यह पूरी तरह सही नहीं हालांकि कुछ बीमारी की वजह दूसरी भी हो सकती है । उदाहरण के तौर पर WHO ने कहा लहसुन से कोरोना नहीं होता । जिसे सुनकर आजकल के लोगों ने अधिक से अधिक मात्रा में लहसुन खाना शुरू कर दिया।

आपको बता दे की ज्यादा लहसुन खाने से शरीर में गर्मी बढ़ती है, और शुरुआती लक्षण में आपको पेट में जलन या त्वचा पर जलन शुरू हो जाएगा हालांकि यह शारीरिक घटना है और हम आप इसे अंधविश्वास के माध्यम से देखना शुरू करते हैं और लोगों की करामात बताते हैं जो बिल्कुल गलत है डॉक्टरों का मानना है कि खाना पीना मायने रखता ही है परंतु एक सही समय के साथ ही भोजन का उपयोग भी मायने रखता है।

 

 

कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिसका उपयोग शायद आप भी उसे करते हैं तो हो जाइए सावधान!

1. संक्रमण के कारण:-
जब कभी भी कहीं त्वचा जलता है,तो वह संवेदनशील हो जाती है। जहां कुछ लोग त्वरित उपचार हेतु मक्खन लगाना शुरू कर देते हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है अर्थात आसपास बैक्टीरिया फैलना शुरू हो जाता है।

 

2. बैक्टीरिया फैलने के कारण :-
कभी भी लोगों को मुहासे की समस्या होती है तो वह सबसे पहले घरेलू दांत पेस्ट की उपयोग करते हैं। जिसमे की कई तरह की केमिकल पाए जाते हैं ।इससे बैक्टीरिया का संक्रमण होता है। जिसके कारण स्किन प्रॉब्लम शुरू हो जाती है

 

3. क्या घाव पर कपड़ा बांधना सही है?
संक्रमण बढ़ने के वजह यह भी है कि घाव पर मोटे कपड़े का बांधना मोटे कपड़े की वजह से घाव को हवा नहीं लगती जिसके कारण बैक्टीरिया फैलने लगती है, और घाव ठीक होने में अधिक समय लेता है।

 

4. पानी से हार्ट अटैक नमकीन पानी :-
दिल की बीमारी वाले अर्थात हार्ट अटैक वाले मरीज को नमक पानी वाली चीज पिलाने लगते हैं। जिससे ज्यादा नमक होने से बीपी अचानक बढ़ जाता है, और हार्ट अटैक की संभावना अधिक हो जाती है

 

5. धागे से सेविंग ना करें :-
सोशल मीडिया पर वायरल बातें देखकर लोग अपने मास को पतले तार ब्लड या धागे से काटना शुरु कर देते हैं। जिस घाव बनता है , और ब्लड धागा या तार में मौजूद बैक्टीरिया त्वचा के रास्ते शरीर में अंदर प्रवेश कर जाते हैं।

 

6. चुने पानी का उपयोग:-
कुछ लोगों को पीलिया होने पर चुने वाला पानी पिलाना शुरू करते हैं । पीलिया तो ठीक नहीं होता लेकिन इसमें उपस्थित केमिकल्स इंसान को और बीमार बना देती है।

 

 

उम्मीद है उपयुक्त बातें आपको अच्छे से समझ में आई होगी इसमें आपकी क्या राय है कमेंट जरुर करें और साथ ही सोशल मीडिया के नुस्खे से दूर रहें यदि ऐसी बीमार आपको या आपके किसी भी लोग परिवार वालों को होती है तो डॉक्टर की सलाह ले।
स्वस्थ रहें! समृद्ध रहे! शिक्षित रहे!
जय हिंद जय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button