वायरल बॉय सरफराज को आया सोनू सूद का संदेश , कहा बस्ता बांधो।

गोड्डा:-महागामा अनुमंडल क्षेत्र के भिखियाचक का सरफराज पिछले कुछ महीनों से खूब वायरल हो रहा था।।वायरल होने का वजह था सरफराज द्वारा बनाया गया स्कूल के बदहाली का वीडियो।
दरअसल सरफराज ने भिखीयाचक प्राइमरी स्कूल का वीडियो बनाया था जिसमे स्कूल की गंदगी शिक्षक की लापरवाही औऱ मनमाने पन को दिखाया था।
सरफराज में वीडियो के माध्यम से यह भी दिखाया था की कैसे स्कूल के शिक्षक स्कूल में अटेंडेंट बना वापस चले जाते हैं।।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुआ था। सभी मीडिया संस्थानों के साथ साथ कई बड़े पत्रकारों ने इनका वीडियो शेयर किया था।झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने सरफराज से कॉल कर स्कूल की जानकारी ली थी।और कार्रवाई करते हुए स्कूल के शिक्षक को सस्पेंड भी कर दिया था।।
अब स्कूल में नए शिक्षक भी पहुंच गए थे।स्कूल में ठीक-ठाक पढ़ाई भी हो रही थी। लेकिन सरफराज के मन में एक टिस था कि वह एक बड़े स्कूल में पढ़े।सरफराज लगातार कह रहा था कि वह अच्छा स्कूल में पढ़ कर एक पत्रकार बनना चाहता है।
जिसके बाद अब सरफराज को आज सोनू सूद का संदेश आया हैं।सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है की।
“सरफराज अगली रिपोर्टिंग अपने नए स्कूल से करना।
बस्ता बांध स्कूल और हॉस्टल तेरा इन्तज़ार कर रहें हैं।”