झारखंड की खबरे

इस बार होने जा रहा है विशेष कार्यक्रम , जाने क्या कुछ होना है खास , गोड्डा उपायुक्त ने बैठक के जरिए दिए निर्देश

इस बार होने जा रहा है विशेष कार्यक्रम , जाने क्या कुछ होना है खास , गोड्डा उपायुक्त ने बैठक के जरिए दिए निर्देश

बीते दिन गोड्डा जिला उपायुक्त के अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई । ‘मेरी माटी,मेरा देश’ अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों , जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त के द्वारा ‘मेरी माटी,मेरा देश’ अभियान अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि 09 अगस्त से 15 अगस्त तक “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम सभी प्रखंड स्तर पर विभिन्न पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे।

 

साथ ही उन्होंने बताया कि जिला के सभी पंचायतों में इस अभियान के दौरान 5 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें हर गांव से मिट्टी यात्रा शुरू की जाएगी। मिट्टी यात्रा में गांवों से कलश में मिट्टी ली जाएगी। इसके बाद इस मिट्टी को प्रखंड स्तर पर लाया जाएगा। इस प्रकार जिला के सभी प्रखंडों से मिट्टी लेकर कर्तव्य पथ दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। इसके साथ ही पंचायतों में अमृत वाटिका के तहत वृक्षारोपण, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा शिलाफल्कम लगाए जाएंगे, जिसमें स्थानीय वीरों के नाम लिखे जाएंगे।मेरी माटी,मेरा देश’ अभियान के तहत किए जाने वाले कार्य निम्न प्रकार हैं–

शिलाफल्कम – सभी ग्राम पंचायतों में एक शिलाफल्कम तैयार करना है। जिसका साईज 5×3 फ़ीट होगा। जो कि अमृत सरोवर के पास बनाया जाना है। अमृत सरोवर के पास जगह उपलब्ध नहीं है, तो इसे पंचायत सचिवालय घर या स्कूल में भी लगाया जा सकता है l

 

 

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के तहत वसुधा वंदना – सभी ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के किनारे बनाये जाने वाले अमृत वाटिका में 75 पौधे लगाए जाएगें तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पांच प्रण लिया जाएगा l सभी पंचायत में शिलाफल्कम लगाया जाएगा जिसमें स्थानीय वीरों के नाम अंकित किए जाएंगे l

 

 

राष्ट्रीय ध्वज फहराना व राष्ट्रीय गान – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। उसके पश्चात फोटो व वीडियो वेब साइट पर अपलोड किया जाना है।

 

 

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में जन भागीदारी के साथ सभी ग्राम पंचायतों में करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों को क्रियान्वित करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के पदाधिकारी एवं कर्मियों सहित स्वयं सहायता समूहों को भी सम्मिलित करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान बनाते हुए पूरी तैयारी समय से करने का निर्देश दिया गया।

 

 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी ,महागामा को निर्देश दिए गए कि अपने अपने अनुमंडल में पंचायत स्तर पर वृहत रूप से प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान कराई जाए एवं प्रतिदिन प्रखंड स्तर से प्राप्त रिपोर्ट संबंधित जिला कार्यालय में संलग्न किए जाए।

 

 

डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर गोड्डा के द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त कार्यक्रम को लेकर वृक्षारोपण से संबंधित पौधों की आपूर्ति के लिए प्रखंड वार रिपोर्ट संलग्न किए जाएं ताकि उन्हें ससमय पौधों की आपूर्ति कराई जा सके।

 

 

मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर मौन प्रकाश, उपविकास आयुक्त गोड्डा संजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा , अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरभ कुमार भुवानियां , सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button