10 साल बाद एक बार फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान हुई लड़ाई
10 साल बाद एक बार फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान हुई लड़ाई

RCB के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और LSG के सपोर्ट स्टाफ गौतम गंभीर के बीच मैदान में एक बार फिर बहस होते देखा गया हम आपको बता दें की सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया. इसके बाद मैदान पर गंभीर और कोहली के बीच झगड़े के वीडियो ने हैरान कर दिया. आईपीएल में करीब 10 साल बाद दोनों के बीच जबर्दस्त बहस हो गई. कोहली अब बैंगलोर के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं और गंभीर आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं.
जब खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच कुछ बातचीत हुई थी. इसके बाद गंभीर ने काइली मेयर्स जो विराट कोहली से बात कर रहे थे, को हाथ पकड़कर खींच अपने पास ले आए।
इसके कुछ वक्त बाद ही गंभीर कोहली के पास अपने खिलाड़ियों के साथ आक्रामक अंदाज में बढ़े. इसमें कप्तान केएल राहुल भी शामिल थे, जो उन्हें रोक रहे थे. दोनों जब एक-दूसरे के आमने-सामने पुहंच गए. इसके बाद ऐसा लगा कि कोहली जैसे गंभीर के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें शांत कर रहे हों लेकिन जल्द ही बहस और गर्मागर्म हो गई. इसके बाद सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा बीच में आए और दोनों को एक-दूसरे से अलग किया.
बैंगलोर की टीम ने 126 रन के स्कोर का बचाव कर लिया और फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ज्यादा ही आक्रामक नजर आ रहे थे. क्रुणाल पंड्या का कैच लेने के बाद कोहली ने दर्शकों की ओर इशारा भी किया. इसे गौतम गंभीर की उस बात से जोड़कर देखा जा रहा है जो उन्होंने बैंगलोर पर लखनऊ को पिछले मैच में जीत के बाद किया था. कोहली ने 17वें ओवर में नवीन-उल-हक से भी बहस की थी तब लखनऊ के हाथ से मैच निकल चुका था. मिश्रा और अंपायर को तब दखल देना पड़ा था.
इस बहस के बाद कोहली ने केएल राहुल से लंबी बातचीत की. राहुल को मैच के दौरान चोट लग गई थी. कोहली लखनऊ के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस से भी बात कर रहे थे.