गावस्कर ने अपने सीने में धोनी से लिया ऑटोग्राफ , बोले धोनी जैसा खिलाड़ी सदियों में एक आता है
गावस्कर ने अपने सीने में धोनी से लिया ऑटोग्राफ , बोले धोनी जैसा खिलाड़ी सदियों में एक आता है

आईपीएल 2023 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया और उन्हें टूर्नामेंट की पांचवीं हार मिली । यह मैच चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया जो की चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी मैच था और इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में एमएस धोनी को आखिरी बार देखकर प्रशंसक बिल्कुल पागल से हो गए थे। बता दें की इस बार धोनी जिस भी मैदान में जा रहे है हर मैदान में उनके समर्थक भरी मात्रा में पहुंच रहे है ऐसे में चेपौक में उनके आखिरी मैच को लेकर प्रशंसकों में उत्साह देखी जा सकती थी । सीएसके बनाम केकेआर मैच ने एक यादगार क्षण भी बनाया जब पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को धोनी से ऑटोग्राफ लेते देखा गया।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में धोनी की अगुवाई वाली सीएसके भले ही मैच हार गई हो, लेकिन धोनी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. कप्तान ने मैदान के चक्कर लगाए और फैंस को गिफ्ट भी दिए. दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. उसी दौरान भारत के लीजेंड पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी उनके पास पहुंचे. उन्होंने एमएस धोनी से ऑटोग्राफ मांग लिया.
पहले धोनी ने उन्हें गले लगाया, फिर उनकी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया. कभी अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई दास्तां लिखने वाले खिलाड़ी को पूर्व भारतीय कप्तान ने ऑटोग्राफ दिया तो क्रिकेट प्रेमी दोनों खिलाड़ियों का एक दूसरे के प्रति सम्मान देखकर गदगद हो गए।
For the fans..
Of the fans..
By the fans..!#YellorukkumThanks #WhistlePodu #Yellove 🦁pic.twitter.com/n5D5yLdp3h— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 14, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी अपनी पूरी टीम के साथ मैदान के चक्कर लगा रहे हैं. इस दौरान उनके हाथों में एक रैकेट है, जिससे वो टेनिस बॉल को दर्शक दीर्घा में फेंक रहे हैं. उन्होंने टी-शर्ट भी फैंस की तरफ फेंका. उनके साथी खिलाड़ियों ने भी गिफ्ट बांटे. हर खिलाड़ी इस पल को यादगार और ऐतिहासिक बनाने में दिखाई दे रहा है.