IPL फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए गुजरात और मुंबई होंगे आमने सामने
IPL फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए गुजरात और मुंबई होंगे आमने सामने

चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाली सबसे पहली टीम बनी. वहीं दूसरे फाइनलिस्ट को लेकर अभी भी जंग जारी है. सीज़न का दूसरा फाइनलिस्ट बनने के लिए आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगे, दोनों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी.
बता दें की गुजरात ने अपना पिछला मैच क्वालिफायर-1 के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 रनों से गंवाया था, जबकि मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले (एलिमिनेटर) में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से शिकस्त दी थी.
मुंबई इंडियंस का पलड़ा है भारी
बताते चलें की मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंस के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 2 में और गुजरात ने एक मैच जीता है. इन आंकड़ों को देख यही लग रहा है कि मुंबई इंडियंस आज एक बार फिर जीत अपने नाम कर सकती है.
यह इस सीज़न मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच तीसरा मैच होगा. इससे पहले दोनों टीमें लीग स्टेज में दो बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें एक बार मुंबई और एक बार गुजरात ने जीत अपने नाम की है. ऐसे में दोनों टीमों का पलड़ा समान दिख रहा है.
गुजरात को मिल सकता है घरेलू मैदान का फायदा
आज गुजरात और मुंबई के बीच खेले जाने वाला दूसरा क्वालिफायर मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा. ऐसे में गुजरात टाइटंस को यहां घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है, क्योंकि इससे पहले दोनों के बीच इस मैदान पर हुई भिंड़त में गुजरात ने 55 रनों से बाज़ी मारी थी.
दोनों के बीच खेले गए तीन में से दो मैच मुंबई के अलग-अलग मैदानों पर खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने बाज़ी मारी है. जबकि, अहमदाबाद में खेले गए इकलौते मैच में गुजरात विजयी रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम बाज़ी मारती है. बाकी आज ये तय हो जायेगा की दूसरा फाइनलिस्ट कौन होगा