धोनी के इस अंदाज में India U19 टीम ने जीता वर्ल्डकप
REPORT- AJAY SAH
WINNING MOMENT
भारतीय युवा अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज में आयोजित वर्ल्ड कप को जीत लिया है।इसके साथ ही भारतीय टीम सर्वाधिक बार इस खिताब को जीतने वाली टीम बन चुकी है।भारतीय टीम ने 5 अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। फाइनल मैच कल बीते शाम को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया।इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इंग्लैंड का यह फैसला सफल साबित नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने मैच 4 रनों के अंदर अपनी पहली विकेट गवा दी। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैकब बेथेल महज 2 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।तेज गेंदबाज रवि कुमार ने उनका शिकार किया।खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड के टीम अपनी पारी के दौरान कभी भी अच्छी स्थिति में नहीं दिखाई दी और 189 रनों के अंदर सिमट गई।इंग्लैंड की तरफ से जेम्स रेव ने सर्वाधिक 95 रन बनाए जिसके बदौलत इंग्लैंड की टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई।
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो राज बाजवा ने कमाल करते हुए इस फाइनल मुकाबले में 5 विकेट झटके।गेंदबाज रवि कुमार ने भी इस मुकाबले में चार विकेट लिए और इंग्लैंड की हालत पतली कर दी।इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।
189 रनों का पीछा करने के लिए भारतीय टीम के और से शेख रशीद और अंगकृष रघुवंशी ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे।अंगकृष रघुवंशी बिना खाता खोले डगआउट रवाना हो गए। उन्हें जोशवा बोयडेन ने अपना शिकार बनाया। शेख रशीद और निशांत सिंधु ने 50-50 रनों की पारी खेली जो कि टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ।इन दोनों के पारी की मदद से भारतीय टीम मैच में अपना पकड़ बना लिया।अंत में विकेटकीपर दिनेश ने अपने विनिंग शॉट से दर्शकों में उत्साह भर दिया और महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाते हुए कुछ उसी अंदाज में छक्के के साथ मैच को खत्म किया।राज बाजवा को उनके 35 रनों की पारी तथा 5 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। वही इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने के लिए डेवाल्ड ब्रेविस
को मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया।।