50 रुपए लगा कर बनाई फैंटेसी ऐप पर IPL टीम, जीत गया 1 करोड़
50 रुपए लगा कर बनाई फैंटेसी ऐप पर IPL टीम, जीत गया 1 करोड़

राजस्थान का एक गरीब युवक रातों रात बन गया करोड़पति । बता दें की उसने फैंटेसी ऐप पर IPL टीम बनाई और 1 करोड़ रुपए जीत लिए ।
युवक ने बताया की उसके परिवार में सब लोग बहुत खुश है और पूरे परिवार में खुशहाल का माहोल है । धरियावद उपखंड के मुंगगाना निवासी ने मंगलवार को 50 रुपए लगा कर फैंटेसी ऐप पर अपनी आईपीएल टीम बनाई और 1 करोड़ रुपए जीत लिया ।
शिवराज ने बताया उसने कभी सपने में भी नही सोचा था की वो एक दिन करोड़पति बन जायेगा लेकिन जब रात में फोन पर मैसेज आया तो उसे विश्वास नही हो पाया लेकिन जब कई बार उसने मैसेज को देखा तो उसे यकीन हुआ । शिवराज ने बताया की वो इस पैसे से अच्छी सी दुकान लगा कर अपनी परिवार की देखभाल करेगा ।
वहीं ग्रामीणों ने बताया की उसकी परिवार की स्थिति खराब थी लेकिन अब ये पैसे जीतने के बाद उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर जायेगी और परिवार का पालन पोषण अच्छे से हो सकेगा