
महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास को बदल कर रख दिया, एक ऐसा नाम जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को बुलंदियों पर पहुंचाया
जब भी कहीं महेंद्र सिंह धोनी की चर्चा होती है तो हमारे जहन में एक शांत स्वभाव के ऐसे व्यक्ति का चेहरा जहन में आता है जिसे लोग कैप्टन कूल के नाम से जानते हैं ।
अगर हम आमतौर पर क्रिकेटर्स , एक्टर्स की बात करते हैं तो हमारे जहन में आता है महंगे कपड़े पहनने वाले , महंगी घड़ी पहनने वाले या महंगी चीजें रखने का शौक रखने वाले लोग किंतु महेंद्र सिंह धोनी उनसे पूरे विपरीत हैं उन्हें सिंपल रहना पसंद है ,
धोनी की सादगी उनके जीवन शैली , उनके आचरण और खेल के प्रति उनकी दृष्टिकोण उन्हें शायद आम इंसान से एक महान इंसान बनाता है , उन्होंने अक्सर कहा कि वह मैदान और बाहरी चीजों को सरल रखने में विश्वास करते हैं ।
वर्तमान मे महेंद्र सिंह धोनी रांची में अपने घर में रहते हैं और उनका समय अधिकतर वे अपने परिवार के साथ बिताना पसंद करते है।
धोनी अभी भी क्रिकेट में सक्रिय है किन्तु बस IPL खेलते है , और कभी कभी तो सोशल मीडिया पर उनके नेट प्रैक्टिस वाले वीडियो खूब वायरल भी होते है ,
हालांकि वे अभी भी इस खेल में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सलाहकारों में शामिल होते हैं , हाल ही में वो महिला क्रिकेट टीम से जुड़े थे ।
एम एस धोनी सादगी के सच्चे प्रतीक हैं वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपार सफलता और प्रसिद्धि हासिल की है लेकिन इसे कभी अपने सिर पर नहीं चढ़ने दिया है।