खेल

IPL का सबसे बड़ा मुकाबला आज धोनी की सुपरकिंग्स से भिड़ेगी रोहित की पलटन

IPL का सबसे बड़ा मुकाबला आज धोनी की सुपरकिंग्स से भिड़ेगी रोहित की पलटन

आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस मैच को आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ भी कहा जाता है, क्योंकि दोनों लीग की सबसे सफल टीमें हैं। एल क्लासिको स्पेनिश शब्द है, जिसका मतलब होता है उत्कृष्ट। स्पेनिश फुटबॉल में बार्सिलोना-रियल मैड्रिड के मैच को एल क्लासिको कहा जाता है, क्योंकि दोनों  लीग की सबसे सफल क्लब हैं।

 

आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें अब तक कुल 34 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से 20 मैच मुंबई और 14 मैच चेन्नई ने जीते हैं। वहीं, मुंबई के वानखेड़े में दोनों टीमें 10 बार भिड़ चुकी हैं। सात मुकाबले मुंबई और तीन मैच चेन्नई ने जीते। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो मुंबई ने तीन और सीएसके ने दो मैच जीते हैं।

 

हिटमैन रोहित शर्मा एक बल्लेबाज और कप्तान के रूप में आईपीएल-16 में बेहतर करने को बेताब हैं। मुंबई को पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था। वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मुंबई जीत की पटरी पर लौटने को भरसक प्रयास करेगी। हालांकि, घरेलू दर्शकों के आगे टीम पर अतिरिक्त दबाव होगा।

 

येलो बिग्रेड यानी चेन्नई के लिए ऋतुराज और कॉनवे आक्रामक शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं। गायकवाड़ पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाने में सफल हुए हैं। चेन्नई की टीम कामना कर रही होगी कि ऋतुराज ऐसे ही सदाबहार प्रदर्शन करते रहें। लखनऊ के खिलाफ कॉनवे अर्धशतक से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने गायकवाड़ के साथ शतकीय साझेदारी कर फॉर्म वापसी के संकेत दे दिए हैं।

मिडिल ओवरों में ऑलराउंडर मोइन अली और शिवम दुबे चेन्नई के लिए महत्वपूर्ण कड़ी हैं। अंबाती रायुडू और कप्तान धोनी ऐसे बल्लेबाज हैं जो अहम मौकों पर आतिशी तेवर दिखा सकते हैं। गेंदबाजी के मोर्चे पर चोट के बाद वापसी करने वाले दीपक चाहर अभी पूरी तरह लय नहीं पकड़ पाए हैं, लेकिन अगर ओस का असर रहा तो वह हालात को भुना सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button