IPL के 16 वें सीजन में मैच की स्ट्रीमिंग भोजपुरी भाषा में भी , बहुत आनंद उठा रहे दर्शक
IPL के 16 वें सीजन में मैच की स्ट्रीमिंग भोजपुरी भाषा में भी , बहुत आनंद उठा रहे दर्शक

आईपीएल के 16वें सीजन में इस बार मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग में कॉमेंट्री भोजपुरी भाषा में भी की जा रही है, जिसको लेकर दर्शकों की तरफ से अभी तक काफी अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
आईपीएल के 16वें सीजन में इस बार मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का अधिकार जियो सिनेमा के पास है, इससे पहले डिजनी हॉटस्टार पे प्रसारण होता था जहा सिर्फ हिंदी या अंग्रेजी में ही कमेंट्री सुनने को मिलती थी लेकिन इस बार मैचों की कॉमेंट्री का प्रसारण 12 भारतीय भाषाओं में किया जा रहा है और इसमें भोजपुरी कॉमेंट्री ने अभी तक सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है। हम आपको बता दे भोजपुरी बिहार और उत्तर प्रदेश में बोले जाने वाली भाषाओं में से एक और बिहार और उत्तर प्रदेश के दर्शक इसका काफी लुप्त उठा रहे है ।
सीजन की शुरुआत में जहां भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने कॉमेंट्री पैनल में अपनी आवाज से सभी फैंस का दिल जीतने के साथ काफी सुर्खियां बटोरी वहीं दूसरे हफ्ते में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने माइक थामा है.
निरहुआ और आम्रपाली ने राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के साथ आईपीएल में कॉमेंट्री की दुनिया में अपना पहला कदम रखा. इस सीजन अभी तक भोजपुरी कॉमेंट्री में मैच का आनंद लेने वाले दर्शकों की संख्या काफी ज्यादा देखने को मिली है