स्टेडियम के अंदर आराम से लेटकर अपने मोबाइल पर मैच देख रहा था ये शख्स, वीडियो हुआ वायरल
स्टेडियम के अंदर आराम से लेटकर अपने मोबाइल पर मैच देख रहा था ये शख्स, वीडियो हुआ वायरल

IPL का क्रेज भारत के साथ पूरे दुनिया में है और लोग काफी समय पहले से अपने पसंदीदा टीम के मैच के लिए टिकट के लिए जद्दोजहत करने लगते है । लोग पल पल अपने खिलाड़ियों से जुड़े रहना चाहते है । खासकर भारत जैसे देश में तो लोग खेल और खेलाडियों की पूजा करते है। आईपीएल के इस 16वें सीज़न में भी लोग बढ़-चढ़कर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों का समर्थन कर रहे हैं। देश का कोई भी कोना हो, वहां इन दिनों आईपीएल का रोमांच अपनी चरम सीमा पर है। आईपीएल के मैच के दौरान भी आजकल कई ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं जो लोगों की इस खेल के प्रति दीवानगी को साफ तौर पर व्यक्त करती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी कुछ इसी तरह की एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद यूज़र्स तमाम तरह की मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक शख्स को स्टेडियम के अंदर कुर्सी पर लेटकर मैच देखते देखा गया
अब इतनी दूर से नहीं दिखता है तो क्या करें 🥴 pic.twitter.com/vDlvgErns7
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 11, 2023
दरअसल, एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स को स्टेडियम के अंदर आराम से अपने मोबाइल में मैच देखते पाया गया वो भी वही मैच जो स्टेडियम में चल रहा था । वैसे तो स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ रहता है, लेकिन इस मैच में पीछे की तरफ कुछ कुर्सियां खाली थी जिनपर वो शख्स को मोबाइल में मैच देखे कैमरे में रिकॉर्ड किया गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है ।