विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई झड़प की बात आई सामने, किसने क्या क्या कहा ?
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई झड़प की बात आई सामने, किसने क्या क्या कहा

दिल्ली के दो धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर आईपीएल मैच के बाद हुई लड़ाई से एक बार फिर सार्वजनिक हो गया कि एक दूसरे के लिये दोनों के मन में कितनी कड़वाहट है ये जगजाहिर हो गया । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सोमवार की रात हुए मैच के दौरान हुई इस झड़प की शुरूआत कहां से हुई
टीम के ही एक सदस्य ने बताया की , आपने टीवी पर देखा होगा की काइल मायर्स और कोहली मैच के बाद कुछ देर तक साथ चल रहे हैं। मायर्स ने कोहली से पूछा कि वह उन्हें लगातार गालियां क्यों दे रहे थे तब कोहली ने कहा कि वह (मायर्स) उन्हें घूर क्यों रहा था। इससे पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की थी कि विराट बल्लेबाजी करने आए नविलुहाक को लगातार गालियां दे रहे हैं।’
झड़प के दौरान मौजूद खिलाड़ी ने बताया की गौतम को लगा कि हालात बिगड़ जायेंगे तो उसने मायर्स को वहां से खींच लिया और कहा कि बात मत करो। तब विराट ने कुछ कहा। इसके बाद तीखी बहस हुई जो बचकाना थी। गौतम ने कहा कि क्या बोल रहा है बोल। इस पर विराट ने कहा कि मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं, आप इस मामले पे क्यों घुस रहे हो। इस पर गौतम ने कहा कि तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला है तो मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दिया है और विराट ने इस पर कहा कि तो आप अपनी फैमिली को संभालकर रखिए।’ फिर गंभीर ने कोहली से कहा कि तो अब तू मुझे सिखायेगा। इसके बाद दोनों को अलग किया गया।’ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों का बर्ताव बचकाना था। इससे पहले 2013 में भी आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान दोनों में झड़प हुई थी।