All News

दर्जी के बेटे ने पेश की मेहनत कि एक नई मिसाल। ललमटिया थाना के मुन्ना रमानी ने भारत के कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा CA में लहराया अपना परचम..।

कहते हैं मेहनत केवल उसी की ही सफल होती है जिसके इरादों में सबसे अधिक जान होती है और इसी बुलंद इरादे का मिसाल बना है गोड्डा का एक बेटा। जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं वह कोई बड़े शहर से रिश्ता नहीं रखता है बल्कि वह एक मामूली से गाँव का लड़का है इसलिए मेहनत उसकी रगों में लहू के साथ दौड़ती है।

CA परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र मुन्ना रमानी।

जी हाँ,मेहनत और लगन का एक बेहतरीन नमूना है मुन्ना रमानी..। बीते 15 जुलाई को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CA फाइनल रिजल्ट घोषित किए।इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भारतवर्ष से लाखों अभ्यार्थी भाग लेते हैं लेकिन बहुत कम ही इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर पाते हैं।15 जुलाई को घोषित किए गए नतीजो में मुन्ना रमानी का भी नाम सफल अभ्यार्थियों की श्रेणी में शामिल हुआ।

फाइल फोटो

मुन्ना ललमटिया थाना के डहुआ गाँव के रमानी टोला का रहने वाला है।उनके पिता का नाम सौदागर रमानी है जोकि पेसे से दर्जी है। टेलीफोनिक वार्ता के दौरान उन्होंने जिलाटॉप की टीम को बताया कि उनका यह सफर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा। वे CA की तैयारी वर्ष 2010 से कर रहे थे। वे कई बार इस परीक्षा में असफल भी हुए लेकिन उनका हौसला असफल होने के बावजूद भी जरा सा भी नहीं डगमगाया और वे चट्टान की तरह मजबूत बने रहे।उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी अथवा न ही किसी दूसरे क्षेत्र में जाने की सोची।अमूमन आज के दौर में हम उतनी सब्र नहीं दिखा पाते हैं और अगर किसी प्रयास में दो या तीन दफा असफल होते हैं तो फिर उस चीज से मुँह मोड़ लेते हैं लेकिन उन्होंने ये कभी नहीं सोचा और आज वे उस मुकाम पर पहुँच चुके है जहाँ बहुत कम लोग पहुँच पाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button