तकनीक
WhatsApp में वो फीचर आ गया है, जिसका यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था ।
WhatsApp ने ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर रोलआउट किया है. इसी फीचर की मदद से यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा

Whatsapp में एक नया फीचर जोड़ा गया है जिससे अगर आप एक whatsapp यूजर हैं और whatsapp का इस्तेमाल करते है तो आपको और जायदा सुविधाएं मिलने वाली है । मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप Whatsapp में नया अपडेट आया है.
अब एक ही अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी घोषणा की है । अगर आप whatsapp का इस्तेमाल पहले एक डिवाइस में करते थे और दूसरे डिवाइस में उसी अकाउंट को लॉगिन करना चाहते थे तो ये सुविधा तभी उपलब्ध नही थी , किंतु अब ये संभव है और इस फीचर्स से व्हाट्सएप उपभोक्ताओं को आसानी होगा ।
WhatsApp ने ‘कम्पेनियन मोड’ फीचर रोलआउट किया है. इसी फीचर की मदद से यूजर्स को मल्टी-डिवाइस का सपोर्ट मिलेगा , और आप आसानी से कई डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे ।