सुहागरात की सुबह दुल्हन पहुंची थाना, सच्चाई जानकर आप भी कहेंगे की ये क्या हो गया
सुहागरात की सुबह दुल्हन पहुंची थाना, सच्चाई जानकर आप भी कहेंगे की ये क्या हो गया

सुहागरात की सुबह दुल्हन पहुंची थाना, सच्चाई जानकर आप भी कहेंगे की ये क्या हो गया
TEAM_JILLATOP : शादी, एक ऐसा त्यौहार जिसमे सिर्फ दो लोगों का हीं नहीं बल्कि दो परिवारों का भी रिस्ता जुड़ता है l उत्तर प्रदेश के मथुरा में कैसा मामला सामने आया है उसकी सच्चाई जानकर आप भी कहेंगे कि ये क्या हो गया l अभी शादी को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि सुहागरात की अगली सुबह दुल्हन अपने कमरे से चीखते चिल्लाते हुए निकली और सुबह सुबह हीं थाने पहुंच गई l
सुहागरात की सुबह दुल्हन ने दी गालियां
घरवालों की माने तो शादी से लेकर दुल्हन के घर आने तक सब कुछ ठीक था l रात में भी सब कुछ सामान्य नहीं लग रहा था l लेकिन जैसे ही सुहागरात की अगली सुबह हुई दुल्हन अपने कमरे से चिल्लाती हुई निकली सभी को गाली गलौज करने लगी l दूल्हे के घर वालों ने इसकी सूचना फौरन दुल्हन के घरवालों को दी l लड़की का भाई अपनी बहन के ससुराल पहुंचा l लड़की के भाई को देखकर दूल्हा सभी को यह बताने लगा कि रात में दुल्हन अजीब अजीब हरकतें करने लगी और उसे पागलपन के दौरे भी पड़ते हैं l
थाने पहुंचा मामला
दूल्हे के मुंह से यह सुनकर लड़की का भाई दूल्हे को चुप कराने लगा l बाद में जब समाज के लोगों ने हस्तक्षेप किया तो लड़की के घरवालों ने इस बात को स्वीकार किया कि हां हमारी लड़की मानसिक रूप से थोड़ी विचलित है l और इस बात को छिपा कर लड़की के घरवालों ने लड़के से उसकी शादी करा दी l इधर ये सब बातें हो ही रही थी कि नई नवेली दुल्हन थाने पहुंच गई l और थाने में पहुंचकर उसने यह कह डाला कि मुझे तलाक चाहिए l इधर जब मामला थाना पहुंचा तो थाना में बीच में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों की बातों को सुना और फिर तलाक पर दोनों परिवार राजी हुए l