फंदे से लटका मिला महिला का शव।परिजनों का आरोप की पैसे के लोभ में ससुराल वालों ने कर दी हत्या।

गोड्डा:- मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के मोतिया गांव में फंदे से लटका हुआ पुष्पा देवी का शव बरामद किया गया।मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पा देवी की शादी मोतिया के मिशन मंडल से 6 वर्ष पहले हुई थी। कुछ दिनों से परिवार में विवाद चल रहा था। जिसके बाद आज संदेहास्पद स्थिति में पुष्पा देवी का शव बरामद किया गया।
पुष्पा देवी के परिजनों की मानें तो भाई निंमदर पंडित ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मृतक के पति ₹50000 का डिमांड कर रहे थे और पैसे को लेकर मारपीट भी की जा रही थी। जिससे उन्हें शक है कि कहीं पुष्पा की हत्या दहेज के लिए ना कर दी गई हो।
निमधर पंडित ने बताया कि 2 दिन पहले जब वह मोतिया गांव आया हुआ था तो उस दौरान उनके सामने भी उनकी बहन के साथ मारपीट की गई थी।
इधर मौत के बाद मृतक के ससुर की माने तो उनके दो घर थे और दूसरे घर में उनका बेटा रहता था। उन्होंने बताया की मौत कैसे हुई है उन्हें भी नहीं पता।फंदे से लटका हुआ शव मिला तो उन्होंने उतारा है।
उन्होंने बताया कि पानी भरने के लिए जब रस्सी ढूंढा जाने लगा तो रस्सी नहीं मिला। ढूंढने पर पता चला कि रस्सी में लटक पुष्पा देवी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हैं।
जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोड्डा लाया गया है।
इधर मोतिया ओपी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उनके पास अब तक आवेदन नहीं आया है। जैसे ही आवेदन आते हैं नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।