All News

मृत व्यक्ति को पुलिस ने जिंदा गिरफ्तार किया।हत्या से कोहराम।बेड पर मिले थे खुन और चाकू।

साहेबगंज में आज एक अजीबो गरीब घटना सामने आई हैं जहाँ एक कथित रूप से मृत व्यक्ति को पुलिस ने जिंदा गिरफ्तर किया हैं।जिस व्यक्ति ने अपने खुद के ही हत्या के साजिश में अपने बिस्तर में खून लगा दि थी और पिछले 3 दिन से गांव वाले उसे मृत मान रहे थे उसे आज पुलिस ने जिंदा गिरफ्तार कर लिया हैं
बता दे कि साहिबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र की पूर्वी प्राणपुर पंचायत के भगत टोला निवासी सफीकुल शेख को मंगलवार की रात पुलिस ने पूर्णिया से बरामद कर लिया हैं। उसने साजिश के तहत अपनी हत्या की अफवाह उड़ायी थी। सफीकुल शेख सोमवार की रात से अपने घर से गायब था। उसके घर पर तथा बिछावन पर खून के निशान भी मिले थे। चाकू भी मिला था।

 

गांव में अफवाह!

jillatop news

इस आधार पर गांव में उसकी हत्या की अफवाह फैल गयी थी। पत्नी ने हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बाद पुलिस रेस हो गयी थी। पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन, थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल तथा रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार को मामले के उद्भेदन में लगाया था। इसी में से एक टीम ने पूर्णिया में छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया हैं।

इससे पूर्व उसकी मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए डाग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था। सफीकुल शेख मुलत: प्राणपुर बोराक हाजी टोला का निवासी है। बता दे कि सफीकुल के पिता निजामुद्दीन शेख की कुछ माह पूर्व मृत्यु हो गई थी।

सफीकुल शेख का तीन भाई अफजल शेख, सुखीत शेख तथा सईद शेख बोराक हाजी टोला में ही रहते हैं।

सफीकुल शेख वर्तमान में भगतटोला में अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ रहता है। छोटा भाई सईद शेख मुंबई में है।
घटना के दिन उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी। बताया जा रहा है कि उसके पिता ने मोटी रकम सफीकुल के पास रखा था।
इस बात की जानकारी भाइयों को थी। पिता की मौत के बाद सभी भाई हिस्सा मांग रहे थे।

सफीकुल शेख पिता के पैसे का बंटवारा नहीं करना चाहता था। इसलिए एक साज़िश के तहत अपनी ही हत्या का नाटक कर डाला।

चलिये अब आपको बताते है कि आखिर पुलिस ने इसे कैसे गिरफ्तार किया।

 

 

jillatop news

दरअसल पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब सफीकुल शेख के मोबाइल नंबर पर कॉल डिटेल को खंगाला गया।तथा उसके फोन पर एक टाटा मैजिक चालक को इंग्लिश चौक से पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था। चालक ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे फोन कर नासघाट पुल के रास्ते अकुनबन्ना गांव बुलाया और उसके मैजिक पर सवार होकर फरक्का गया।

बता दे कि पुलिस ने सफीकुल शेख की पत्नी के बयान पर मंगलवार को ही हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button