झारखंड के हजारीबाग में बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हुई….

शनिवार को हजारीबाग में हुई सड़क दुर्घटना ने लोगों के मन को व्यथित कर दिया है। बता दें बीते दिन टीटी झरिया के सिवान पुल से नीचे नदी में गिर कर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुआ बस S.S.T कंपनी की थी जो यात्रियों को गिरिडीह से रांची ले जा रही थी इसी के दौरान यह हादसा घटित हुआ । बताया जा रहा है कि बस शिव शक्ति ट्रैवल्स की A.C बस थी जो दुर्घटनाग्रस्त हुई है ।
इधर पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है । लोगों ने बताया कि रांची में आयोजित कीर्तन दरबार में सिख समुदाय के लोग बस रिजर्व कर जा रहे थे । रेस्क्यू कर सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक बस में 40 लोग सवार थे जिनके घायल होने की खबर आई है । वहीं इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है बताया जा रहा है कि मृतकों में 4 महिला और 4 पुरुष शामिल है । बताया जा रहा था कि घायल यात्रियों को ज्यादातर हाथ और सिर में चोट आई है ।
इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया है ट्वीट …..
“झारखंड के हजारीबाग जिले में हुए बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी किया था ट्वीट… उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” टाटीझरिया में पुल से बस के गिरने से यात्रियों के हताहत होने से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ”।
वही पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि…
“हजारीबाग के टाटीझरिया में यात्रियों से भरी बस पुल से नदी में गिरने की चिंताजनक सूचना दो मिली।
इस दुर्घटना में कई यात्रियों की मृत्यु गई है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तेजी लाते हुए घायलों के बेहतर इलाज कराए।”
फिलहाल इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है और घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।