खेल

विश्वकप का फाइनल मुकाबला होगा खास , एयरशो के साथ साथ जाने क्या खास है बीसीसीआई का प्लान, ,

विश्वकप का फाइनल मुकाबला होगा खास , एयरशो के साथ साथ जाने क्या खास है बीसीसीआई का प्लान,

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला होने वाला है । भारतीय टीम लीग स्टेज में अजेय रही है और उसने 9 में से 9 मैच जीते जबकि सेमीफाइनल में उसने न्यूजीलैंड को हराकर अब तक सारे मुकाबले जीत लिए है । वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया है जिसने लीग स्टेज में खराब शुरुआत के बाद बेहतरीन वापसी की और उसने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई ।भारत और ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम हैं, ऐसे में यह कांटे का मुकाबला होना वाला है और इस मुकाबले को यादगार बनाने के लिए आईसीसी ने कुछ बेहतरनी इंतजाम भी किए हैं। बता दे की विश्व कप के फाइनल मुकाबले के दौरान क्लोजिंग सेरेमनी होनी है और इसके अनुसार एयर शो भी होना है ।आईसीसी ने क्लोजिंग सेरेमनी को चार हिस्सों में बांटा है ।

 

आईसीसी ने जानकारी दी है की वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में क्लोजिंग सेरेमनी चार हिस्सों में होगी जहां सबसे पहले एयर शो होगा जो 10 मिनट का होगा और इसकी शुरुआत 12:30 पर होगी ।भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम आसमान में करतब दिखाएगी । बता दें की एशिया में केवल 9 हॉक एक्रोबेटिक टीम है । सूर्य किरण एक्रोबेटिक टीम का नेतृत्व फ्लाइट कमांडर और डिप्टी टीम लीडर विंग कमांडर सिधेश कार्तिक करने वाले है ।

 

भारतीय वायुसेना द्वारा आसमान से सैल्यूट करेगी । नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऊपर 9 हॉक कलाबाजी का प्रदर्शन होगा जो विश्व कप के फाइनल में इससे पहले कभी नहीं हुआ है ।इस दौरान नए भारत को ट्रिब्यूट देने के लिए संगीत भी बजेगा । इस एयरशो को देखने के लिए अलग से कोई फीस नहीं लगेगी ।बीसीसीआई ने पहले ही रक्षा मंत्रालय से जरुरी परमिशन ले ली है ।बता दें, इस दौरान प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल शो करेंगे ।

 

 

 

इसके बाद 5:30 बजे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक के सभी विश्व विजेता कप्तान एक लाख से अधिक लोगों के सामने इकट्ठा होंगे । इसके बाद बीसीसीआई सभी कप्तानों को सम्मान भी करेगी । इस दौरान 20 सेकेंड का एक हाईलाइट दिखाई जाएगी, जिसमे वो पल दिखाए जाएंगे जब कप्तानों ने विश्व कप ट्रॉफी जीती थी ।कप्तान जब फ्लोर पर आएंगे, उस दौरान स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर उनका विनिंग मूमेंट दिखाया जाएगा । कप्तान बीसीसीआई और प्रसारण कर्ता के एंकर के साथ पहले ही अपने विश्व कप जीत का मूमेंट साझा कर चुके है । बीसीसीआई के अधिकारी इस दौरान पूर्व विश्व विजेता कप्तानों को एक स्पेशल ब्लेजर देंगे । यह कार्यक्रम करीब 15 मिनट का होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button