रियल लाइफ “पुष्पा” का हुआ है अवतरण जिन्होंने सरायकेला के जंगलों से काटे है करोड़ों की पेंड़!
अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा”तो दर्शकों में रोमांच भरने की कार्य करती है क्योंकि उसमें अल्लू अर्जुन का किरदार दर्शकों के दिल,दिमाग और जेहन तीनों में घर बनाया हुआ है।आपने इस फिल्म की कई दृश्य यानी की सीन,डांस स्टेप और डायलॉग की नकल सोशल मीडिया में लोगों को करते हुए देखे ही होंगे।
अब जो सूचना सामने आ रही है वह तो और भी हैरत करने वाली है की आखिर पुष्पा का खुमार किसी पर इतना भी चढ़ सकता है।आपने अगर फिल्म को देखा होगा तो आप उसमें देख सकते होंगे कि अल्लू अर्जुन यानी कि “पुष्पा”लकड़ियों की किस प्रकार कटाई करते हुए उनकी अवैध तस्करी करते है।सरायकेला जिले में “पुष्पा”वाली रील लाइफ की घटना को रियल लाइफ से जोड़ा जा रहा है और यहाँ पर भी एक रियल लाइफ “पुष्पा”ने अपना जन्म ले लिया है।
दरअसल बात यह है कि झारखंड की सरायकेला के जंगलों में प्रचुर मात्रा में विभिन्न प्रकार के पेड़ मौजूद हैं। झारखंड झाड़ और जंगलों की जमीन है इसलिए यहाँ के जंगलों में जो मौजूद पेड़ है उनकी मूल्य करोड़ों में आंकी जा सकती है।खबर सामने आ रहा है कि सरायकेला के जंगलों से किसी ने भयंकर मात्रा में पेड़ों की कटाई की है और उनका तस्करी भी किया है।इन पेड़ों की कटाई जिसने भी की हो उनका नाम अब तक उजागर नहीं हो पाया है।बहरहाल,जिसने भी इसकी अवैध तस्करी की होगी उन्होंने करोड़ों का खेल खेला है।
ये जो पेड़ काटे गए हैं वह लगभग 20 एकड़ के क्षेत्रफल में जमीन पर लगाए गए थे।तो आप अब मान रहे हैं ना कि पुष्पा का झारखंड की ज़मीन पर भी अवतरण हो चुका है!