झारखंड की खबरे

झारखण्ड मे हेमंत सरकार द्वारा पारित 60 -40 का नियोजन नीति थमने का नाम नहीं ले रहा हैँ

झारखण्ड मे हेमंत सरकार द्वारा पारित 60 -40 का नियोजन नीति थमने का नाम नहीं ले रहा हैँ

झारखण्ड मे हेमंत सरकार द्वारा पारित 60 -40 का नियोजन नीति थमने का नाम नहीं ले रहा हैँ.उपराजधानी दुमका मे आज हजारों छात्र सरकार के इस फैसले के विरोध मे सड़क पर उतर आये और पूरे शहर मे प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री सहित सत्ता पक्ष के विधायकों का पुतला बना कर उसका दहन किया. छात्रों ने चेतावनी दी हैँ कि अगर सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती तो आगामी एक अप्रैल को पूरे संताल परगना मे चक्का जाम करेगी.

झारखण्ड मे हेमंत सरकार द्वारा पारित नियोजन नीति गले की हड्डी बन चुकी हैँ. सदन से लेकर सड़क तक इस बिल के खिलाफ मे प्रदर्शन और सरकार का पुतला फूंका जा रहा हैँ. उपराजधानी दुमका मे भी इस बिल के खिलाफ छात्रों का आक्रोश देखने को मिला. आज शाम सरकार के इस नियोजन नीति के खिलाफ मे आज सैकड़ो छात्र आंदोलन करने के लिए सडक में उतर आये है।छात्र समन्वय समिति के सैकड़ो की संख्या छात्रों ने दुमका के संथाल परगना महाविद्यालय से निकलकर पौखरा चौक होते हुये विवेकानंद चौक पहुंचे जहाँ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन औऱ सत्ता पक्ष के विद्यायको का शव यात्रा निकला. विवेकानंद चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला बनाकर शवदहन किया। 60- 40 के बने सरकार के इस नियोजन नीति का गुस्सा सड़क पर नजर आया वही कल हुए छात्रों के ऊपर लाठी चॉज के आक्रोश भी छात्र के बीच देखा गया।छात्र नेता श्यामदेव के अनुसार यह सरकार झारखण्ड के लोगों के साथ छलावा कर रही है नियोजन नीति के साथ मजाक किया जा रहा है ।हमलोगों ने मुख्यमंत्री के साथ साथ सत्ता पक्ष के विधायक जिसमे लोबिन हेम्ब्रम,बिनोद सिंह को छोड़ कर सभी का शव यात्रा के माध्यम से पुतला दहन किया। सरकार हम लोगों के साथ छलावा कर रही है जिस तरह से दूसरे राज्य बिहार में नियोजन नीति बिहारियों के लिए उड़ीसा में उड़िया के लिए बंगाल में बंगालियों के लिए तो हमारे यहां जो सरकार है वह भारतवर्ष के लिए लागू कर रही है जो समझ से परे है अगर सरकार किसी तरह की ठोस नीति नहीं बनाती है तो आने वाले 1 अप्रैल को पूरे संथाल परगना का चक्का जाम करने का अल्टीमेटम दिया हैँ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button