देश दुनिया

खाने में मिला साँप का कटा हुआ सिर, मची हड़कंप…जाँच हुई शुरू।

तुर्की की एक एयरलाइन्स कंपनी (Turkey-Based Airline Company) की एयर होस्टेस ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया। एयर होस्टेस द्वारा पोस्ट किए वीडियो में देखा जा सकता है कि इन-फ्लाइट मील (In-Flight Meal) में एक सांप का कटा सिर पड़ा हुआ है। एयर होस्टेस का कहना है कि उसकी सब्जी में एक सांप का कटा हुआ सिर मिला। एविएशन ब्लॉग वन माइल एट ए टाइम का हवाला देते हुए द इंडिपेंडेंट ने इस घटना के बारे में जानकारी दी।

एयरलाइन के खाने में मिला सांप का कटा हुआ सिर (फाइल फोटो)

एयरहोस्टेस को खाने में मिला सांप का कटा सिर

खबर के अनुसार, घटना 21 जुलाई को तुर्की के अंकारा से जर्मनी के डसेलडोर्फ (Ankara In Turkey To Dusseldorf In Germany)  जा रही सनएक्सप्रेस की फ्लाइट  (SunExpress Flight) में हुई थी। एयर होस्टेस ने दावा किया कि जब क्रू खाना खा रहे थे। इस बीच आलू की सब्जी में छोटे सांप का कटा हुआ सिर छिपा हुआ मिला। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप का कटा हुआ सिर खाने की ट्रे के बीच में पड़ा हुआ है। जैसे ही यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया, लोगों के होश ही उड़ गए।

वही एयरलाइन ने भी घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। आउटलेट के अनुसार, सनएक्सप्रेस कंपनी के एक प्रतिनिधि ने मीडिया को बताया कि यह घटना बिल्कुल अस्वीकार्य थी। उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने इस घटना के बाद फूड सप्लायर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रोक दिया है। इसके अलावा जांच भी शुरू की गई है। एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि उनका एविएशन इंडस्ट्री में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता अपने विमान पर मेहमानों को उच्चतम गुणवत्ता की सेवाएं देने की हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button