उत्तराखंड के वित्त मंत्री भाजपा नेता प्रेम चंद्र अग्रवाल और उनके बॉडी गार्ड द्वारा बीच सड़क पर एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है
उत्तराखंड के वित्त मंत्री भाजपा नेता प्रेम चंद्र अग्रवाल और उनके बॉडी गार्ड द्वारा बीच सड़क पर एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, और इस हरकत पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है!

वीडियो में मार खाते शख्स का नाम सुरेंद्र सिंह नेगी बताया जा रहा है, युवक और मंत्री और उनके लोगों के बीच मारपीट को देखने धीरे धीरे लोगों की भीड़ बढ़ गयी , बताया जा रहा है कि तमाशा देखने वाले तमाशबीन लोगों की वजह से वहां जाम की स्तिथि उत्पन्न हो गयी !
पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर लिख कर लगाए कई आरोप !
पीड़ित युवक ने फसबूक पर आपबीती सुनते हुए कहा कि मंत्री जी गाडी जाम में फसी थी ,मैं बस उनके सामने से गुजरा मुझे ये पता नही था की ये मंत्री की गाडी है , उन्होंने मुझे अपशब्द कहे मैंने विरोध किया तो गाडी में बैठे लोग नीचे उतरे और मुझे पीटने लगे
वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का है!
बीच सड़क थप्पड़ बरसाने वाले @BJP4India सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हैं!
“सुरेंद्र नेगी” नाम के व्यक्ति को मंत्री और उनके साथियों ने बेरहमी से पीटा!
पहले बीच सड़क-खुलेआम ऐसे मारपीट करते वीडियो गुंडों के आते थे” अब मंत्री महोदय है! pic.twitter.com/6nOU3Gqqag
— Komal karanwal (@Komal_karanwal) May 3, 2023
इस वायरल मामले के बाद भड़के लोग तो मंत्री ने दी सफाई ।
वीडियो के वायरल होने पर मंत्री ने ने सफाई देते हुए कहा कि , उस युवक ने मुझे अपशब्द कहे मेरा कुर्ता और मेरे गार्ड की वर्दी फाड़ी इसलिए उसकी पिटाई की गई, पूरे मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं !
मामले पर विपक्ष ने साधा निशाना !
इस पूरे मामले पर राजनीति ने भी तूल पकड़ा कोंग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना में ,मुख्यंमत्री से मंत्री के बर्खास्तगी की मांग की ,उन्होंने कहा कि जिसके जिम्मे प्रदेश की कानून व्यवस्था है वही अगर खुलेआम सड़कों और आम जनता को पिटेगी तो कानून व्यवस्था कैसे कायम रहेगी, उन्होंने कहा कि अगर इन पर सरकार कार्यवाई नही करती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी !