घर में सोया रहा पूरा परिवार और चोर ने घर का दीवार काटकर कर ली लाखों की चोरी, मामला गोड्डा का ।
घर में सोया रहा पूरा परिवार और चोर ने घर का दीवार काटकर कर ली लाखों की चोरी, मामला गोड्डा का ।

खबर गोड्डा के महागमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरभंगा गांव की है जहाँ एक बार फिर चोरों ने घर में सेंधमारी कर लाखों की चोरी कर ली. मामला बीते दिन सोमवार के रात के करीब 2 से 3 बजे की है.
जब घर में मौजूद परिवार के 6 सदस्य गर्मी की वजह से घर के आंगन में सोए हुए थे. तभी चोरों ने घर के पीछे खेतों की ओर से घर का दीवार काटा और घर में प्रवेश कर घर का बक्सा तोड़ लाखों की चोरी कर ली. सुबह जब घर के लोग जगे तो उन्होंने घर की दीवार पर बड़ा सा छेद देखा जिसमें आदमी घुसकर निकल सकता था.
जिसके बाद उन्हें पता चला कि कोई घर की दीवार काट कर चोरी कर गया है. वह कुछ देर के बाद उन्होंने घर से थोड़ी ही दूर खेतों पर घर का बक्सा व सूटकेस बिखरा हुआ पाया। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित परिवार के मुखिया बाबूलाल पंडित ने बताया कि घर वह एक-एक पैसा जोड़कर पक्के का मकान बनाने के लिए ₹40000 जमा किए थे. और बक्से में चांदी के जेवरात भी थे, लेकिन चोर सारी जमा पूँजी चुराकर फरार हो गए.
बता दें कि बीते दिन रविवार को भी इसी प्रकार दीवार काटकर महागामा थाना क्षेत्र के दलावर गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जहां घर के मालिक विजय राय के घर से लाखों रुपए की चोरी कर ली गई थी. जिसमें चांदी का पायल 20 भरी, चूड़ी 20 भरी, गले का चैन 12 भरी और सोने की कान की बाली 10 ग्राम समेत ₹15000 नगद गायब कर लिए गए थे।