फिल्म जवान को टक्कर देने आ गई हॉलीवुड की हॉरर फिल्म The Nun 2
फिल्म जवान को टक्कर देने आ गई हॉलीवुड की हॉरर फिल्म The Nun 2

फिल्म जवान को टक्कर देने आ गई हॉलीवुड की हॉरर फिल्म The Nun 2
एक ओर जहां फिल्म जवान (Jawan) की रिलीज 7 सितंबर को हुई और आते ही धूम मचाना शुरू कर दिया। शाहरुख खान की यह जवान फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहे हैं। लोग इसकी तारीफें कर रहे हैं, इसे देखकर तो यही लगता है की यह फिल्म बाकी फिल्मों की तुलना में बहुत अच्छी कमाई करेगी। इसी बीच एक और फिल्म यानी 7 सितंबर को ही The Nun 2 रिलीज हुई। यह फिल्म हॉलीवुड की है जो एक हॉरर फिल्म है। बता दें The Nun 2, 2018 में रिलीज हुए The Nun की अगली कड़ी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या The Nun 2 शाहरुख खान के फिल्म ‘जवान’ को टक्कर दे पाता है या नहीं।
बता दें 2018 में जब The Nun को रिलीज किया गया था, तो लोगों ने इसके बारे में अच्छा रिस्पांस दिया था। इससे उम्मीद यही की जा सकती है कि The Nun 2 को भी वही रिस्पांस मिले। कौन सा फिल्म अधिक कमाई करेगी? यह तो आगे समय ही बताएगा। बॉक्स ऑफिस से दोनों फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई और दोनों ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।
किस फिल्म का ज्यादा है क्रेज:
शाहरुख खान के जवान फिल्म का क्रेज बहुत ज्यादा है तभी तो यह फिल्म रिलीज होते ही धूम मचा दी। लेकिन The Nun 2 को भी कम नहीं समझना चाहिए, क्योंकि विदेश में इस फिल्म का क्रेज बहुत ज्यादा है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म का क्रेज शाहरुख खान के फिल्म ‘जवान’ से कम नहीं है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वाकई दोनों फिल्म जबरदस्त कमाई करेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कौन सा फिल्म किसको टक्कर देता है और किसको पीछे छोड़ता है।