All Newsराजनीति

गोली लगने से ठीक पहले ये थे अतीक अहमद के आखिरी शब्द

गोली लगने से ठीक पहले ये थे अतीक अहमद के आखिरी शब्द

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात 10 बजे पुलिस सुरक्षा में हत्या कर दी गई. इस दौरान भारी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे. अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था. इसी दौरान मीडियाकर्मी दोनों भाई से सवाल-जवाब कर रहे थे तभी हमलावरों ने गोलियां चला दी. हमलावरों ने अतीक अहमद के सर में गोली मारी.

अतीक अहमद से सवाल किया गया था कि आप अपने बेटे असद के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए, तो उन्होंने कहा, ”नहीं ले गए तो नहीं गए.” तभी उन्हें हमलावरों ने गोली मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

दरअसल, अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके दोस्त गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया था. इसके बाद दोनों को प्रयागराज में कसारी मसारी कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफनाया गया. बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अतीक अहमद ने अर्जी लगाई थी लेकिन उसपर सुनवाई नहीं हो सकी । कसारी मसारी कब्रिस्तान में शव को दफनाने की प्रक्रिया करीब एक घंटे चली. इस दौरान अतीक अहमद और उसके परिवार का कोई करीबी सदस्य नजर नहीं आया ।

अतीक अहमद की हत्या के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बैठक की. यह हाई लेवल बैठक करीब तीन घंटे चली. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button