26 जनवरी 2024 को होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में इस बार सिर्फ महिलाओं को ही शामिल किया जाएगा
नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हर साल होने वाले गणतंत्र दिवस परेड पर इस बार महिलाएं ही दिखी परेड के अलावा झांकी सांस्कृतिक कार्यक्रम हर जगह सिर्फ महिलाओं की ही भागीदारी सुनिश्चित की गई है

नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हर साल होने वाले गणतंत्र दिवस परेड पर इस बार महिलाएं ही दिखी परेड के अलावा झांकी सांस्कृतिक कार्यक्रम हर जगह सिर्फ महिलाओं की ही भागीदारी सुनिश्चित की गई है, दरअसल केंद्र सरकार ने आर्म्ड फोर्स में जेंडर इक्वैलिटी बढ़ाने ,उनको कमान देने के लिए और महिलाओं को लादेर्शिपनके लिए तैयार करने के मकशद से ये फैसला लिया है,
आपको बता दें कि 29 अप्रैल को 5 महिला अधिकारियों को आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल किया गया है और उन्हें पाकिस्तान और चीन की सीमा पर नियुक्त किया गया है, महिलाओं को परेड में हिस्सा देने का फैसला 7 फरवरी की डी-ब्रीफ़िंक बैठक के दौरान में लिया गया था,
यह बैठक रक्षा सचिव गिरधर अरमाने की अध्यक्षता में , वायु सेना, नौसेना, थल सेना, गृह मंत्रालय, आवस एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ,संस्कृति मंत्रालय ,शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया था, उसी बैठक के दौरान ये अहम फैसला लिया गया कि 26 जनवरी 2024 में कर्तव्य पथ पर परेड, झाकियां,मार्चिंग ,बैंड सभी महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा !