क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ टाइम आऊट, श्रीलंका और बंगलादेश मैच के बाद हुआ विवाद शुरू , जाने क्या है आईसीसी के नियम
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ टाइम आऊट, श्रीलंका और बंगलादेश मैच के बाद हुआ विवाद शुरू , जाने क्या है आईसीसी के नियम

आईसीसी के अलग अलग नियम को लेकर अक्सर विवाद उत्पन्न हो जाता है । बीते दिन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने हुई जिसमे बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था । पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने पहले तीन विकेट जल्दी गंवा दिए, मगर इसके बाद असलंका और सदीरा समराविक्रमा की पारी से श्रीलंका ने वापसी की। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज ‘टाइम आउट’ हुए, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की खेल भावना नहीं दिखाने को लेकर आलोचना की जा रही है।
25वें ओवर में सदीरा समराविक्रमा के आउट होने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए थे । एंजलो मैथ्यूज के हेलमेट में समस्या थी, जिस वजह से उनके स्ट्राइक लेने में देरी हुई। मैथ्यूज के पास पहले गेंद को फेस करने के लिए दो मिनट का समय था लेकिन उससे ज्यादा देर हो गई, जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील की।
मैथ्यूज के हेलमेट में समस्या की वजह से हुई देरी
हेलमेट में समस्या की वजह से मैथ्यूज को स्ट्राइक लेने में देरी हुई, जिसके बाद अंपायर और मैथ्यूज के बीच कुछ तीखी बातचीत भी देखने को मिला । मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब से बात की और अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपील वापस लेने से इनकार कर दिया और श्रीलंका के बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा, अंपायर ने इसे लेकर काफी देर तक आपस में चर्चा की और उसके बाद मैथ्यूज को आउट करार दिया गया।
अंपायर के इस फैसले पर हुआ विवाद
हालांकि इस फैसले को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। एंजलो मैथ्यूज क्रीज पर पहुंच चुके थे और स्ट्राइक लेने से ठीक पहले उनके हेलमेट में समस्या हुई थी । उन्होंने दो मिनट से पहले स्ट्राइक भी ले लिया था, मगर इसके बाद भी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।
क्या है आईसीसी का नियम ?
नियम के अनुसार, विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो आने वाले बल्लेबाज या अन्य बल्लेबाज को विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के दो मिनट के भीतर अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए, अगर यह जरूरत पूरी नहीं होती है तो आने वाले बल्लेबाज को टाउम आउट दिया जाएगा ।