तकनीकदेश दुनिया

50 डिग्री की धूप में भी रहेगी कुल अब उनके हेलमेट के साथ Ac भी रहेगी फुल , क्या अपने जिले में भी होगी ऐसी व्यवस्था

50 डिग्री की धूप में भी रहेगी कुल अब उनके हेलमेट के साथ Ac भी रहेगी फुल , क्या अपने जिले में भी होगी ऐसी व्यवस्था

तस्वीर में दिख रहे पुलिस वालों का अलग हेलमेट देखकर चौकिये मत अगर किया गया प्रशिक्षण सही रहा तो अहमदाबाद के सड़कों पर हेलमेट का उपयोग कर ट्रैफिक पुलिस तपती गर्मी में व्यवस्था संभालेगी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संभालने के लिए जवानों को अहमदाबाद पुलिस एक रहित हेलमेट के रूप में भेंट देने का निर्णय लि है।
जैसे ही डीजीपी मुख्यालय को ग्रीन सिग्नल मिले तो पुलिस वालों ने हेलमेट की टेस्टिंग शुरू कर दी ताकि हमारे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भीषण गर्मी से बचाया जा सके जिससे वह अपनी ड्यूटी को सुचारू रूप सेकर सकें।

 

 

अहमदाबाद पुलिस अधीक्षक के क्षेत्र में पुलिस महानिदेशक या ट्रैफिक पुलिस की सुलभता के लिए अच्छा कोशिश की जा रही है। जिसके लिए यह खास हेलमेट की पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टेस्टिंग की गई फिलहाल शहर के तीन अलग-अलग जगह पर एक-एक हेलमेट दिए गए हैं। जो उन्हें गर्मी से काफी राहत देंगे आपको पता होगा गर्मियों के मौसम में अहमदाबाद का पारा 50 डिग्री हो जाती है। इसलिए पुलिस पदाधिकारी को कोशिश है कि इस हेलमेट का परीक्षण सफल रहा तो फ्रेंट लाइन पर ड्यूटी कर रहे जवानों को हेलमेट दी जाएगी ।

क्या है इस हेलमेट की खासियत

यह हेलमेट पुलिस कर्मियों को प्रदूषण के साथ-साथ बेसन गर्मी से भी बचाएगी इसमें लगी बैटरी की क्षमता बहुत अच्छी है जो धूल धूप और सभी स्थिति में साफ दिखने में काफी मदद करेगी। सबसे अच्छी खास बात यह है कि इस हेलमेट में बैटरी हेलमेट के ऊपर नहीं होगी हेलमेट के बगल से तार के जरिए बैटरी से संलग्न होगी या बैटरी जवानों के कमर में होगी जिनका वजन काफी हद तक काम होगा इससे पुलिस कर्मियों को किसी भी कम को करने में कोई भी परेशानी नहीं जल्दी होगी और सर पर वजन का भी महसूस नहीं होगा इसमें एक छोटा सा पंखा होगा जो शरीर पर हवा देगा ताकि हमारे ट्रैफिक पुलिस पसीने गर्मी से दूर रहेंगे।

एक बार चार्ज करने पर,

यह हेलमेट को एक बार चार्ज करने पर 8 से 10 घंटा लगातार कम कर सकेगी और सिस्टम ऐसा होगा की जरूरत के मुताबिक इस ऑन या ऑफ कर सकेंगे।
हेलमेट से निकलने वाली हवा 25 से 26 डिग्री ठंडी वाली होगी । यदि इसकी सफल परीक्षण अच्छी रही तो सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को या हेलमेट दी जाएगी।
टेस्टिंग के दौरान लगे हेलमेट वाले पुलिसकर्मियों की तस्वीर सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रही है।

 

 

क्या अपने राज्य जिले में भी होनी चाहिए ऐसी सुविधा

जैसा कि आपको स्पष्ट रूप से पता होगा कि ऐसी वाली हेलमेट की सफल परीक्षण चल रही है यह सब कुछ सही रहा तो हो सकती है सभी अधिकारियों के निर्देश होने पर अपने राज्य या जिले में भी उनका उपयोग किया जा सकता है।

गोड्डा जिले के परिवहन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें जो शायद आपको पता नहीं होगी।

गोड्डा के जिला परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश करमाली ने बताया की बीते तीन दिनों में जिले के महागामा बसवा चौक से 62 गाड़ियों का 3,11,650 रुपए , गोड्डा के मिशन चौक से 70 गाड़ियों का 3,89,000 रुपए, गोड्डा कारगिल चौक से 37 गाड़ियों में 2,00,350 रुपए और पोड़ैयाहाट में 12 गाड़ियों का 65हजार रुपए का चालान काटा गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button