देश दुनिया
TRAIN ACCIDENT स्कूल का कमरा श*व से भरा।मर्माहत कर रही ये तस्वीरे
TRAIN ACCIDENT स्कूल का कमरा श*व से भरा।मर्माहत कर रही ये तस्वीरे

TRAIN ACCIDENT स्कूल का कमरा शव से भरा।मर्माहत कर रही ये तस्वीरे
बालासोर में हुए रेल दुर्घटना की ये तस्वीर सबको मर्माहत कर देगी। इस दुर्घटना में अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है। देश के अलग-अलग कोने के लोग ट्रेन की सवारी कर रहे थे।इस बड़े हादसे के बीच कल रात ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी बालासोर पहुंच चुके हैं।पर इस पूरे घटना में एक मर्माहत करने वाली तस्वीर निकल कर सामने आ रही है।दरअसल जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई है उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर बने एक सरकारी स्कूल में 200 से अधिक शव(death body) को रखा गया हैं।
जमीन पर लाशें ऐसे पड़ी है मानो किसी जंगल मे आंधी के बाद पेड़ गिरे हो।
स्कूल का हर कमरा लाश से भर चुका है और परिजन वहां शिनाख्त करने पहुंच रहे हैं।