ट्विटर ने अकाउंट से ब्लू टिक हटाए , अमिताभ बच्चन ,सचिन, कोहली जैसे तमाम हस्तियां के ब्लू टिक हटे
ट्विटर ने अकाउंट से ब्लू टिक हटाए , अमिताभ बच्चन ,सचिन, कोहली जैसे तमाम हस्तियां के ब्लू टिक हटे

ईलॉन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद से अब तक माइक्रोब्लॉगिंग साइट खबरों में बनी हुई है। खासतौर से ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान को लेकर ये सोशल मीडिया साइट काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ हां । बता दें कि ईलॉन मस्क ने यह साफ कर दिया था कि ब्लू टिक केवल उन्हीं अकाउंट पर दिखेगा जो इसका सब्सक्रिप्शन करेंगे। उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा।
ट्विटर ने गुरुवार से उन लोगों के ‘ब्लू टिक’ हटाने शुरू कर दिए हैं जिन्होंने इसके लिए मासिक शुल्क का भुगतान नहीं किया है। ट्विटर के करीब 3,00,000 सत्यापित उपयोगकर्ता हैं जिनमें से कई एथलीट , पत्रकार और कई जाने मानी भारतीय हस्तियां भी शामिल है ।
जाने किन किन सेलिब्रिटीज के अकाउंट वेरिफाइड नहीं रहे
मस्क के इस नए प्लान के लागू होते ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सहित कई पॉपुलर पब्लिक फिगर्स के अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया है । अगर खिलाड़ियों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वहीं नेताओं में अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी कई दिग्गज लोग शामिल हैं।
बता दें कि पिछले साल ईलॉन मस्क के अधिग्रहण से पहले, ट्विटर ने नेता पत्रकार अभिनेता जैसे तमाम हस्तियों के अकाउंट को वेरिफाई किया था। बता दें कि मस्क के ट्विटर को खरीदने से पहले तक ब्लू टिक के लिए कोई प्लान नहीं खरीदना पड़ता था। जिस अकाउंट पर ब्लू टिक होता था उससे ये पता चलता था कि वह अकाउंट वेरिफाइड है लेकिन अब ब्लू टिक के लिए सभी ट्विटर यूजर्स को पैसे देने होंगे।