देश दुनिया

सिद्धू मूसेवाला को उड़ाने वाले दो गैंगस्टर अटारी बॉर्डर के पास ढेर, तीन पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली, एनकाउंटर खत्म

पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) के शूटर्स के साथ पुलिस की मुठभेड़ खत्म हो गई है. पुलिस ने अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र में अटारी बॉर्डर (Attari Border) के पास चिचा भनका गांव में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और साथी मनप्रीत मन्नू कूसा को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में चार अपराधी ढेर हुए हैं. हवेली में पुलिस की टीम दाखिल हो गई है. कई घंटों तक चले मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं

सिद्धू मूसेवाला के दो हत्यारो को कल पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान मार गिराया।

बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस के साथ यह मुठभेड़ जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कोसा के वहां मौजूद होने की जानकारी होने के बाद आज बुधवार दिन में शुरू हुई. जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. मुठभेड़ में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और साथी मनप्रीत मन्नू कूसा समेत चार गैंगस्टर ढेर हो गए हैं. जबकि इस दौरान 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. साथ में 2 स्थानीय लोगों के भी गोली लगने की खबर है.

जग्गू भगनपुरिया गैंग से दोनों शूटर्स का ताल्लुक

इससे पहले, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की ओर से इस मुठभेड़ की पुष्टि की गई थी. दोनों जग्गू भगनपुरिया गैंग से ताल्लुक रखते हैं. मूसेवाला हत्याकांड के लिए भगनपुरिया ने इन निशानेबाजों को लॉरेंस बिश्नोई को मुहैया कराया था. ये दोनों पिछले 52 दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे.

इससे पहले, क्षेत्र के एसएचओ सुखबीर सिंह ने कहा था कि मुठभेड़ जारी है, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो सका है कि ये गैंगस्टर्स हैं या आतंकवादी

 

अमृतसर के गाँव भकना में मीडिया से बात करते डीजीपी गौरव यादव।

मुख्य साजिशकर्ता पहले ही भाग गया विदेश

इससे पहले महीने की शुरुआत में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का एक मुख्य साजिशकर्ता वारदात से करीब एक महीने पहले ही देश से फरार हो गया था. इंटरपोल ने इससे पहले सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था जिसने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक सचिन बिश्नोई हत्याकांड के षडयंत्रकारियों में से एक है. उन्होंने बताया कि सचिन और बराड़ ने मिलकर पंजाबी गायक की हत्या की पूरी योजना बनाई थी. अधिकारी ने बताया कि सचिन अप्रैल में ही देश छोड़कर जा चुका था. जबकि गायक मूसेवाला की पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दो और लोगों को मूसेवाला की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक ने करीब से मूसेवाला को गोली मारी थी. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस अबतक मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गिरोह के दो वांछित अपराधियों अंकित सिरसा (19) और सचिन भिवानी (23) को रविवार रात को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने पिछले महीने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button