अमन श्रीवास्तव गैं’ग के दो कु’ ख्यात अप’राधी गिर’ फ्तार, हरदेव कंस्ट्रक्शन साइट में की थी फाय’रिंग
अमन श्रीवास्तव गैं'ग के दो कु' ख्यात अप'राधी गिर' फ्तार, हरदेव कंस्ट्रक्शन साइट में की थी फाय'रिंग

अमन श्रीवास्तव गैं’ग के दो कु’ ख्यात अप’राधी गिर’ फ्तार, हरदेव कंस्ट्रक्शन साइट में की थी फाय’रिंग
अमन श्रीवास्तव गिरोह के निर्देश पर हुई थी फायरिंग l
रामगढ़: बीते दो मई को पतरातू स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन साइट पर गोलीबारी कर दहशत फैलाने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है। घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पतरातू डैम के समीप रेस्टोरेंट से पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और दो गोली जब्त किया है। प्रेसवार्ता में एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर दो अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देते हुए कर्मियों को धमकी दी थी। घटना को लेकर पतरातू थाना में मामला दर्ज किया गया। जिसपर पतरातू एसडीपीओ मिली गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू डैम के निकट किंग रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई। जहां से सन्नी कुमार और ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों बेगूसराय (बिहार) के रहनेवाले हैं।
बता दें कि अभियुक्तों ने अमन श्रीवास्तव गिरोह के लिए रंगदारी को लेकर फायरिंग की थी। इसके पास से एक देशी पिस्टल और दो गोली बरामद हुई है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में छानबीन की जा रही है।