महाशिवरात्रि पर 21 लाख दिए से जगमगाएगा उज्जैन , बनेगा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

18 फरवरी को महाशिवरात्रि है और इस पर्व के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जैन में पिछले वर्ष से ज्यादा इस बार मिट्टी के दीए जलाकर हम शिवरात्रि को मनाएंगे, उन्होंने महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव ज्योति अर्पणम- 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसके तहत मिट्टी के करीब 21 लाख दिए जलाए जाएंगे । पिछले साल उज्जैन में महाशिवरात्रि पर मिट्टी के 11,71,078 दिए जलाकर महाशिवरात्रि मनाया गया था ।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा महाशिवरात्रि पर उज्जैन के निवासी 21 लाख दीप जलाकर भगवान महाकाल के प्रति अपना समर्पण व्यक्त करेंगे ।
शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत शहर के मंदिरों, महत्वपूर्ण चौराहों , व्यवसायिक स्थलों एवं घरों के अलावा क्षिप्रा नदी के किनारे मिट्टी के दीए जलाए जाएंगे ।
शहर के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में 20,000 से अधिक स्वयं सेवक भाग लेंगे
अब तक सबसे ज्यादा दिए जलाने का रिकॉर्ड 2022 में दिवाली पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में 15.76 लाख दिए जला कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था ,
शिवराज सिंह चौहान का कहना है इस महाशिवरात्रि उज्जैन वासियों के द्वारा 2100000 दिए जलाकर भगवान शंकर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के साथ एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है ।