तकनीकदेश दुनिया

यूपी पुलिस ने रोका सबसे बड़ा फ्रॉड, 38000 करोड़ रुपए डूबने से बचाए

यूपी पुलिस ने रोका सबसे बड़ा फ्रॉड, 38000 करोड़ रुपए डूबने से बचाए

यूपी पुलिस ने रोका सबसे बड़ा फ्रॉड, 38000 करोड़ रुपए डूबने से बचाए

 

आगरा पुलिस ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप और वेबसाइट के जरिए होने वाले फ्रॉड का खुलासा किया। आगरा पुलिस ने करीब 15 लाख लोगों के साथ होने वाले फ्रॉड से लोगों को बचाया। इतना ही नहीं इन 15 लाख लोगों के करीब 38000 करोड रुपए इन बेटिंग एप में लगाए गए थे। इसके बारे में पुलिस ने पता लगा लिया और इन पैसों को भी डूबने से बचाया। यह आगरा पुलिस की सबसे बड़ी सफलता है। आगरा साइबर सेल ने इस प्रकार के 27 वेबसाइट और 7 ऐप को ब्लॉक कर दिया। इन साइट के जरिए गेमिंग और क्रिप्टोकरंसी संबंधित इन्वेस्टमेंट कराया जा रहा था।

 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस प्रकार के वेबसाइट और ऐप पर आने वाला यूजर के डाटा को एनालाइज करने पर यह पता चला कि इसमें यूपी के 15 लाख लोगों के अकाउंट खोले गए थे। जिसमें इन्हें ज्यादा रिटर्न का लालच देकर इन्वेस्टमेंट करने को कहा गया था। इन 15 लाख लोगों ने करीब 38000 करोड़ रुपए इसमें लगा दिए। हालांकि मौके में आगरा पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई की और इस फ्रॉड का पता लगा लिया। जिसमें इन्होंने 15 लाख लोगों के साथ ठगी होने से बचाया और 38000 करोड़ रुपए डूबने से भी बचा लिया।

 

27 वेबसाइट और 7 बेटिंग ऐप को किया गया ब्लॉक

 

आगरा साइबर सेल ने बताया किस प्रकार के वेबसाइट और ऐप को चीन वियतनाम और थाईलैंड जैसे देशों में डेवलप किए जाते हैं ये लोग ऐसे देश के सर्वर का इस्तेमाल करते हैं, जिन पर इंडिया का कंट्रोल नहीं होता है। साइबर सेल ने ऐसी 27 वेबसाइट और 7 ऐप का पता लगाकर इनको ब्लॉक कराया है।

 

चीन में जाने से रोकी रकम

 

  • पुलिस ने बताया विदेशों में बैठकर फ्रॉड करने वाले लोग इस रकम को क्रिप्टो करेंसी और इस तरह की दूसरी करेंसी के जरिए अपने खाते में ट्रांसफर करते हैं। इस रकम का बड़ा हिस्सा चीन में जाता है। इसके बाद थाईलैंड, वियतनाम और कई देशों में भी रकम को ट्रांफसर किया जाता है।

 

आगरा पुलिस ने फ्रॉड होने से तो बचा लिया लेकिन इसमें आपको भी सावधान रहने की जरूरत है। आपको इस प्रकार के फर्जी वेबसाइट और ऐप से बचकर रहना है। किसी भी प्रकार के लालच में नहीं पड़ना है।

 

सावधान रहें, सतर्क रहें!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button