UPI Now Pay Later: बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी कर सकेंगे लेनदेन
UPI Now Pay Later: यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो फिर भी आप लेनदेन कर सकते हैं। RBI ने सभी बैंकों को UPI Now Pay Later का ऑप्शन जोड़ने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत आप जीरो बैलेंस पर भी लेनदेन कर सकेंगे। लेकिन इस लेनदेन में आप केवल क्यूआर कोड से पेमेंट कर सकते हैं। अगर आप किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहें तो आप नहीं भेज सकते हैं।

UPI Now Pay Later: बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी कर सकेंगे लेनदेन
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी दुकान में खरीदारी कर रहे हो और जब लेनदेन की बात आती है तो आपके बैंक अकाउंट में पैसे कम पड़ जाते हैं। अब यह समस्या नहीं होगी, क्योंकि अब UPI Now Pay Later का ऑप्शन आ चुका है। यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है, फिर भी आप इस ऑप्शन के जरिए लेनदेन कर सकते हैं। आईए जानते हैं UPI Now Pay Later के बारे में और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
UPI Now Pay Later क्या है?
हाल ही में RBI ने बैंकों को UPI Now Pay Later का ऑप्शन जोड़ने की मंजूरी दे दी है। इस ऑप्शन के जरिए बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस होने के बावजूद लेनदेन किया जा सकेगा। इस लेनदेन में क्रेडिट लाइन लिमिट का उपयोग किया जा सकेगा। यह ऑप्शन सभी UPI apps पर उपलब्ध होंगे।
कैसे काम करेगा UPI Now Pay Later?
इसके लिए सबसे पहले बैंकों को ग्राहक का प्री अप्रूवल लेना होगा और उसके बाद एक क्रेडिट लाइन लिमिट तय की जाएगी। UPI एप में भी UPI Now Pay Later के ऑप्शन को एक्टिवेट करना होगा। लेकिन बैंक द्वारा ग्राहक का प्री अप्रूवल लेने के बाद ही आप ऐसा कर सकेंगे। अभी तक केवल HDFC और ICICI बैंक ने ही इस ऑप्शन को शुरू किया है। RBI ने सभी बैंकों को यह ऑप्शन जोड़ने की मंजूरी दी है। जब यह ऑप्शन ऐड हो जाएगा तो आप UPI Now Pay Later का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके जरिए आपको तय समय के अंदर दी गई राशि को चुकाना होगा। इसके तहत आप जितना राशि का इस्तेमाल करेंगे तो इसमें आपको बैंक द्वारा प्रोसेसिंग फी या फिर ब्याज लगेगा। हर बैंक का प्रोसेसिंग फी अलग-अलग होता है।
UPI Now Pay Later के फायदे:
इसके जरिए आप जीरो बैलेंस होने के बावजूद भी लेनदेन कर पाएंगे। हालांकि यह ऑप्शन केवल क्यूआर पेमेंट में कर पाएंगे। अगर आप किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहे तो आप नहीं भेज सकते हैं। इसमें आपको 50000 रुपए और 6 महीने तक की क्रेडिट लाइन लिमिट मिलेगी।